ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला,भाजपा ने बनाया मुद्दा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़ । प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में 2000 करोड़ के शराब घोटाले का जब से पर्दाफाश किया है।ईडी ने बुधवार को शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में अनवर ढेबर ने ईडी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। अनवर ढेबर ने कहा- ईडी मुझे सोने नहीं देती। मुझे रिमांड पर नहीं भेजा जाए। अगर मेरी रिमांड फिर से बढ़ाई गई तो मैं खुदकुशी कर लूंगा। वहीं, इस मामले में गिरफ्तार दूसरे आरोपी नितेश पुरोहित ने कहा कि मुझे कसाईखाना भेज दो मगर ईडी की रिमांड पर मत भेजो। बता दें कि ईडी में राज्य में 2000 करोड़ के शराब घोटाले का दावा किया है।

- Install Android App -

प्रदेश की राजनीति में भारी सरगर्मी बढ़ गई है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने इसे अब मुद्दा बना लिया है। बीते तीन दिनों से प्रदेश की राजनीति शराब घोटाले को लेकर सरगम होते जा रही है। शुरुआती दौर में भाजपा ने जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया था।

जिला मुख्यालय में आंदोलन के बाद बुधवार को प्रदेश भर के सभी मंडल मुख्यालय में घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया व इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री लखमा का पुतला भी भाजपाइयों ने फुंके।प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को प्रदेश भर में इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर धरना प्रदर्शन के निर्देश जारी किए थे। इसी के तहत आज दोपहर 2:00 बजे से विकास भवन के सामने जिले भर के दिग्गज भाजपा नेताओं के अलावा जिला व मंडल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के लिए एकमात्र एजेंडा प्रदेश में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को रखा गया है।भाजपा नेताओं का आरोप है कि राज्य सरकार ने नकली शराब भी लोगों को परोसे। इसी के चलते और उनके द्वारा लोगों की शराब पीने से मौतें भी हुई प्रदेश भाजपा ने इस मुद्दे को धीरे धीरे आम लोगों के बीच भी ले जाने का निर्णय लिया है।