ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

love Jihad : ईफ्तार ने पहचान छुपाकर युवती से दोस्ती की, होटल में दुष्कर्म कर फोटो विडियो से कर रहा था ब्लैकमेल |

रिपोर्ट – शुभम इन्दौरे 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर : शहर में एक युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर एक युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी ने लड़की की आपत्तिजनक वीडियो बना ली। उसके बाद युवती को ब्लैकमेल कर उसका रैप किया। इसके बाद भी आरोपी युवती को ब्लैकमेल करता रहा। इस बात से तंग आकर लड़की ने अपना नाम छिपाते हुए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले युवक को फिलहाल हिरासत में लिया गया है।

- Install Android App -

पुलिस के मुताबिक एक होटल में ब्लैकमेलिंग और रेप की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी ईफ्तार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल रायपुर के बूढ़ातालाब के पास पुरानी बस्ती में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ईफ्तार ने कुछ महीने पहले रायपुर की एक युवती से दोस्ती की। फिर उस लड़की का नंबर लेकर उससे देर रात तक वॉट्सअप पर चैट किया करता था। इसके बाद उसे प्यार का इजहार करते हुए लव रिलेशन में फंसाया। लड़की को भरोसे में लेकर वो उसे होटल में लेकर गया। आरोपी ने पहले से ही मौदहापारा क्षेत्र के एक होटल में बुकिंग कर रखी थी। वहां उसने लड़की के साथ संबंध बनाया और उसका वीडियो बना लिया।

बाद में बदमाश ने उस लड़की को न्यूड वीडियो दिखाया और बोला अब जब कहूं साथ आना होगा, वर्ना वीडियो वायरल कर दूंगा। ब्लैकमेल करते हुए लड़के ने लड़की को खूब धमकाया, उससे रुपए मांगे। घर वालों से छुपाकर लड़की ने 10 हजार रुपए ईफ्तार को लाकर दिए। ईफ्तार के चंगुल में बुरी तरह से फंस चुकी लड़की ने थाने में शिकायत कर दी । पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। युवक के परिजनों को भी इस कांड की जानकारी दी गई है।