मनावर पवन प्रजापत विश्व संगीत दिवस पर बुधवार को यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब द्वारा धार रोड स्थित कृषि उपज मंडी में एक भव्य संगीत निशा का आयोजन रखा गया है।
यशुदास एंड मुकेश फैंस क्लब के अध्यक्ष गणेश शिंदे ने बताया कि शाम को 7:00 बजे संगीत निशा का शुभारंभ होगा जिसमें मुख्य गायक कलाकार गणेश शिंदे, समीर खान ,किशोर बागेश्वर ,सुभाष सोलंकी, अंकित शर्मा, सुनील कोकने , हरिओम पाटीदार ,आर्यन उजले ,ऋषिका नहाले, पीहू मेहरा , हिमानी यादव ,दक्ष शिंदे आदि सदाबहार फिल्मी नगमे की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम पूर्णता निशुल्क रहेगा। अध्यक्ष शिंदे ने सभी संगीत प्रेमी श्रोताओं से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।