ब्रेकिंग
मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा छाया: तेज गर्मी से लोग परेशानः 40 डिग्री पर पहुंचा पारा, बढ़ी उमस, शी... हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग

Shivpuri News:पति का इंतजाार कर रही महिला को लिफ्ट देने केे बहाने खेेत में ले जाकर 4 युवकोे नेे किया दुुष्कर्म

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी । बदरवास थानांतर्गत ग्राम डुंगासरा में एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आराोेपियोे नेे महिला का मोबाइल और पांच सौ रुपये लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर चारों आरोपितों के खिलाफ महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं लूट की धाराओं में प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
क्या है पूूरा मामला
जानकारी के अुनसार डुंगासरा निवासी एक 20 वर्षीय महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 20 जुलाई 2023 की शाम 7.30 बजे वजह घुरवार रोड पर खड़ी अपने पति का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान वहां एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। इन युवकों में एक एक युवक विक्रम किरार निवासी बिजरौनी को वह जानती थी। उक्त युवक ने महिला से पूछा कि कहीं जाना है क्या… महिला चूंकि युवक को जानती थी । इसलिए उसने कह दिया कि अखाई नदी तक जाना है। युवक ने महिला को अपनी बाइक पर बिठा लिया लेकिन वह उसे बताए गए गंतव्य पर ले जाने की बजाए एक खेत में ले गया। वहां उसने व उसके साथ बाइक पर बैठे युवक ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद एक अन्य बाइक पर दो और लोग आए। उन दोनों में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि उसके साथ आया युवक निगरानी करता रहा।

- Install Android App -

 पुलिस ने किया माामला दर्ज 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर विक्रम पुत्र गिर्राज किरार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने तीन अन्य युवकों की पहचान छोटू पुत्र बुंदेल चढ़ारए हरिओम पुत्र अर्जुन जाटवए अरबाज पुत्र बबलू खान के रूप में की गई। चारों युवकों ने महिला को घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी और जबरन उसका मोबाइल व पांच सौ रुपये छीन ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है