ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

अलीराजपुर : जन सेवक सुरपाल अजनार के द्वारा नगर के वरिष्ठजन एवं सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों का किया सम्मान

मकड़ाई समाचार दिनेश अखाड़िय ✍️✍️

- Install Android App -

अलीराजपुर : अलीराजपुर जिले के जोबट नगर के अगाल धर्मशाला परिसर में स्वर्गीय सुमर सिंह अजनार की प्रेरणास्रोत से जन सेवक सुरपाल अजनार के द्वारा नगर के वरिष्ठजन एवं सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मान किया है बड़ी संख्या में नगर की वरिष्ठ जन मौजूद रहे। जोबट नगर के अगाल धर्मशाला परिसर में क्षेत्र की जनसेवक एवं कांग्रेस के जिला महासचिव सुरपाल अजनार के द्वारा नगर के वरिष्ठजन एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए उन्होंने सम्मान किया। इस मौके पर सभी समाज वर्ग के यहां पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे और उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय सुमर सिह अजनार की स्मृति एवं प्रेरणस्त्रोत से सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित करते हुए सम्मान किया। साथ ही इस मौके पर नगर के वरिष्ठ जन दिवंगत को भी उन्होंने श्रद्धांजलि दी है। जिसमें कि सभी वरिष्ठ जनों की तस्वीर लगाई गई थी और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और यहां पर वरिष्ठजनों एवं सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी का सम्मान किया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में वरिष्ठजन और अन्य लोग मौजूद रहे और यहां पर सभी समाज के नागरिकों का सम्मान किया है। इस मौके पर कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य सुश्री हजरी अजनार और अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है |