ब्रेकिंग
हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’

MP NEWS: 20 ट्रैक्टर, 40 बाइक और कार से सिनेमाघर गदर 2 फिल्म देखने पहुंचे ग्रामीण,  गदर सेठ के लड़के ने क्यों दिखाई पूरे गांव को फिल्म, क्या है इसके पीछे राज  देखे खबर

Gadar 2 : सन्नी देहोल के बड़े फैन थे पिता , गदर 2 के पहले पिता की हो गई मौत, बेटे ने पिता की याद में  पुरे गाँव को दिखाई गदर-2 फिल्म,

- Install Android App -

मध्यप्रदेश के युवा भी किसी से कम नही आए दिन ये कुछ नया करके दिखाकर सुर्खियों में रहते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला। उज्जैन में एक शख्स ने पूरे गांव को गदर-2 फिल्म दिखाने के लिए सिनेमा हॉल बुक कर लिया। इसमें 60 हजार रुपए से अधिक का खर्च आया। गांव से 20 ट्रैक्टर, कार, बाइक और गदर फिल्म के गानों पर नाचते हुए 280 लोग उज्जैन के सिनेमा हॉल पहुंचे, जहां हॉल भर गया तो बचे हुए लोग 27 किलोमीटर दूर सांवेर के सिनेमा हॉल चले गए। दरअसल उज्जैन के घट्टिया क्षेत्र के गांव बकानिया में रहने वाले धर्मेंद्र जाट ने उज्जैन का सिनेमा हॉल बुक किया था। धर्मेंद्र ने बताया कि ऐसा उन्होंने पिता की याद में किया। उनके पिता लक्ष्मीनारायण सनी देओल के बड़े फैन थे। पिता ने 2001 में गदर फिल्म देखी। उन्हें सीन देओल इतने पसंद आए कि वो रोज फिल्म देखने जाने लगे। कभी दोस्त को ले जाते, तो कभी गांव में से किसी अन्य व्यक्ति को ले जाते। इसके बाद उन्होंने एक टीवी और वीसीआर मंगवाकर गांव के मंदिर में लगवा दिया, जहां दिनभर गदर फिल्म चलती थी। फिल्म से लगाव देखकर गांववालों ने उनका नाम गदर सेठ रख दिया।

सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर के युवा ट्रेक्टर पर , हथौड़ा हुक्का, हेडपंप लेकर फिल्म देखने टिमरनी पहुंचे

इधर उज्जैन के बाद हरदा जिले के टिमरनी में भी कुछ ग्रामीण ट्रेक्टर पर हथौड़ा हैंडपंप के बैनर पोस्टर लगाकर गदर 2 फिल्म देखने आए। ये सभी युवा सीहोर जिले से हरदा जिले के टिमरनी फिल्म देखने आए थे। वही ग्रामीणों युवाओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता जय के नारे लगाए। जेसे ही ग्रामीण शहरी सीमा में आए वैसे ही इनको  देखने  भारी भीड़ उमड़ पड़ी। युवाओं का कहना है। की वो सन्नी देओल के फैन है। और देशभक्ति से जुड़ी फिल्म देखते है।   हम आपको बता दे की फिल्म देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं। बीते दिनो फिल्म की टिकिट लेने के चक्कर में टिमरनी के टाकीज में लात घुसे भी चले थे। लोगो को गदर 2 बहुत पसंद आ रही है। वही सन्नी देओल की पहली फिल्म गदर भी सुपर हिट रही।