मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जबलपुर। बहन के घर से राखी बंधवाकर वापस लौट रहे साइकिल सवार को कार ने टक्कर मार दी। गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार को पनागर के बरझाई तिराहा के पास हुई। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंपा। आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।पनागर पुलिस ने बताया कि अमखेरा कुदवारी निवासी हरिओम केवट ;50 रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुवार को पैत्रिक निवास पनागर ग्राम रैपुरा गया था। वहां उसने बहनों से राखी बंधवाई। शाम लगभग चार बजे वह साइकिल से वापस अमखेरा लौट रहा था। वह पनागर के ग्राम बरझाई मोड पर पहुंचा ही था कि कार एमपी 20 जेडए 1188 के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही हरिओम सड़क पर गिरा और बुरी तरह जख्मी हो गया। स्वजन को इसकी जानकारी लगी। वे तत्काल वहां पहुंचे। हरिओम को पनागर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ब्रेकिंग