Bhopal big news: एसटीएफ भोपाल को मिली सफलता, 5 माह से फरार आरोपी को किया गिरफतार, 5 हजार का था आरोपी पर इनाम
कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेशकीमती जमीन अपने नाम करने के मामले में 05 माह से फरार आरोपी पर रखा था 5000 का इनाम
भोपाल। म.प्र. एसटीएफ प्रमुख विशेष पुलिस महानिदेशक विपिन कुमार माहेश्वरी द्वारा म.प्र. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु प्रदेश में लंबे समय से फरार ईनामी, स्थाई वारंटी अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।
निर्देशों पर अमल करते हुए एसटीएफ भोपाल ने 05 माह से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बेसकीमती जमीन अपने नाम करने के बहुचर्चित मामले फरार 5000/- रू के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष दरश्यामकर ने बताया की
, वर्ष 2023 में आवेदक रामसिंह एंव सब्बो बाई की शिकायत की थी कि अनावेदक मोहम्मद गुफरान एंव अन्य द्वारा आवेदक रामसिंह, शब्बो बाई के नाम की ग्राम रेसलपुर की करीब 04 एकड़ जमीन को कूचरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से अपने नाम भूमि कर धोखाधड़ी की है जिस पर से थाना अब्दुल्लागंज जिला रायसेन में अनावेदक गुफरान एंव अन्य के विरूद्ध दिनांक 20/01/2023 को अपराध क्र. 23/23 धारा 420,467,468,471 भादवि पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त अपराध में आरोपी गुफरान खान जो कि करीब 05 माह से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा दिनांक 14/03/2023 को 5000/- रू ईनाम घोषित किया गया था।
सोमवार को एसटीएफ भोपाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ भोपाल राजेश सिंह भदौरिया द्वारा उप पुलिस अधीक्षक मनोज दीक्षित को टीम गठित कर आरोपी की पतारसी हेतु ताकीद किया गया था जिस पर से थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष दरश्यामकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई, एसटीएफ भोपाल टीम द्वारा आरोपी की पतारसी कर पहचान उपरांत घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अब्दुल्लागंज जिला रायसेन को सुपुर्द किया गया । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में निरी. सुभाष दरश्यामकर ,प्रआर. शैलेन्द्र जाट, आर. इमरान खान, आर.दीपक सिंह राजपूत की सराहनीय भूमिका रही है।