ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ...

LIC Policy : LIC की धमाकेदार पॉलिसी, आपको 1 बार निवेश करने पर हर महीने मिलेगी 25000 रुपए पेंशन

LIC Policy : एक उम्र आने के बाद लोगों को रिटायरमेंट की चिंता सताने लगती हैं। जिसके बाद वह सही निवेश पॉलिसी को तलाशते हैं। ऐसे में एलआईसी की पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। एलआईसी ने इस पॉलिसी को लोगों की वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं तो एलआईसी की ये पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है।

LIC Policy

जिसमें निवेश करने पर आपको पेंशन के रूप में लाखों रुपये मिलते हैं। दरअसल हम जिस एलआईसी पॉलिसी की बात कर रहे हैं वह एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान ( LIC New Jeevan Shanti Plan ) है। ये एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है। जिसमें एक बार निवेश करने पर सालाना 50 हजार रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं। चलिए एलआईसी की इस पॉलिसी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

- Install Android App -

अगर आप बचत करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लक्ष्य के तहत किसी भी प्लान की खोज में हैं तो फिर LIC की न्यू जीवन शांति पॉलिसी आपके बेहद काम आ सकती है। ये पॉलिसी एक बारे के निवेश के द्वारा रिटायरमेंट के बाद आपको रेगुलर पेंशन की गारंटी देती है। इसमें किए गए एकल निवेश के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगीभर पेंशन मिलती रहती है।

एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के लिए अधिकतम 30 से 79 साल की आयु निर्धारित की गई है। बहराल इस प्लान में कोई रिस्क नहीं होता है। लेकिन इसमें होने वाले फायदे इस पॉलिसी को लाभदायर बना रहे हैं। इस प्लान को खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से दो ऑप्शन दिए गए हैं। पहला डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है। इसका अर्थ है कि आप सिंगल प्लान में निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।

LIC Policy

एलआईसी की न्यू जीवन शांति प्लान एक एन्युटी प्लान है और इसको खरीदने के साथ में आप इसमें पेंशन की लिमिट तय कर सकते हैं। तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद जीवनभर मिलती रहेगी। इसमें आपको बेहद शानदार ब्याज मिलता है। अगर कोई 55 साल का शख्स इस पॉलिसी को लेता है तो उसे 11 लाख रुयये जमा करने होते हैं। ऐसे जमा करने पर आपकी सालाना पेंशन 1,01,880 रुपये हो जाएगी। छमाही आधार पर मिलने वाली पेंशन 49,911 रुपये होगी और मंथली के हिसाब से 8,149 रुपये पेंशन मिलेगी।