ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

मनावर की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जाट की अनोखी पहल, सेवानिवृत कर्मचारियों का सम्मान , विधायक अलावा भी हुए कार्यक्रम में शामिल

मनावर धार से पवन प्रजापत : शासकीय कर्मचारीयो जो सेवानिवृत हुए का सम्मान किया मनावर की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जाट वार्ड क्र, 08 की पार्षद द्वारा अपने वार्ड में सरकारी कर्मचारी जो समस्त विभागों से सेवानिवृत हुए का राधा रमन कॉलोनी हनुमान मंदिर में मनावर विधायक डॉ, हीरा अलावा द्वारा साल श्रीफल से सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में जयस के राष्ट्रीय संरक्षण व मनावर विधायक द्वारा कहा गया की सेवानिवृत कर्मचारियों से ज्ञान तथा आशीर्वाद लेना चाहिए क्योंकि वह उम्र में बड़े होते हैं।

इसलिए मुझे उनका सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ मैं वार्ड 8 की पार्षद श्रीमती लक्ष्मी जाट का भी आभारी हूं जो उन्होंने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का सम्मान समारोह रखा और उनके इस कार्य के प्रति यह पता चलता है कि वह अपने वार्ड में युवा तो ठीक है पर इन बुजुर्गों का भी सम्मान करती है और अपने वार्ड के प्रति जागृत रहती है और बल्कि वह खुद भी इस सम्मान की हकदार है और आगे विधायक डॉक्टर अलावा ने अपने 58 महीने के कार्यकाल में किए हुए जनहित विकास कार्य को भी बताया और कहा कि कमलनाथ की सरकार आते ही पहले प्राथमिकता के साथ मनावर को जिला और बाईपास का निर्माण कराया जाएगा।

- Install Android App -

कार्यक्रम की आयोजन श्रीमती लक्ष्मी जाट द्वारा कहा गया कि चाहे कोई भी जनहित के कार्य या कोई विकास की बात क्यों ना हो इसमें सबसे अहम भूमिका विभागों के कर्मचारी ही निभाते हैं और उसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए कहां की गरीबो तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाते हैं और बहुत जल्द वार्ड 8 में जहां पर रोड और नाली निर्माण का कार्य अधूरा है उसे जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा और मेरे वार्ड में जहां-जहां कोई दिक्कत हो या परेशानी हो तो मैं समस्त वार्ड 08 वासी के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।

उक्त कार्यक्रम में मनावर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओंम सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पाटीदार ओम सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश जाखड़ ने भी अपनी बात रखी कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ पत्रकार बसंत जख्मी, सखाराम अचाले कैलाशचंद्र भावसार रामकुमार मंडलोई रतन शर्मा विजयलक्ष्मी हीरोड़कर तुलसीराम जी वर्मा गुलाब सिंह जी चंदेल किरण ज्योति पवार प्रकाश राव मिलिन कमले अशोक प्रधान बसंत जख्मी बाबूलाल पवार गोपाल वास्केल राधेश्याम पाटीदार बालकृष्ण  भार्गव सत्यनारायण शर्मा मिश्रीलाल भार्गव गजानन सोलंकी हिरा पवार वह अन्य लोग मौजूद रहे इस कार्यक्रम में महिला कर्मचारियों का भी सम्मान और वार्ड 8 की समस्त महिलाओं का भी सम्मान किया गया।