मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रतलाम।बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा पिपलौदी में एक युवक ने आपसी विवाद में अपने काका की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय गोबा वसुनिया पुत्र मकना वसुनिया निवासी ग्राम खेड़ा पिपलौदी अपने घर पर अकेले रहते थे। रविवार रात करीब 11 बजे गोबा वसुनिया के दूर के रिश्ते में लगने वाला उनका भतीजा आरोपित 38 वर्षीय कालू वसुनिया पुत्र अंबाराम वसुनिया निवासी ग्राम खेड़ा पिपलौदी गोबा के घर पर पहुंचा और कहने लगा कि तुम्हारा नाती उसकी बेटी को अपने साथ कहीं ले गया है। तुम उसे ढूंढकर क्यों नहीं ला रहे हो।
विवाद होने पर हमला
इस पर उनके बीच विवाद होने पर कालू ने गोबा वसुनिया पर लाठी से हमला बोल दिया। इससे गोबा के सिर से खून निकलने लगा और कुछ देर में वह अचेत होकर गिर गया। आरोपित कालू ने उन्हें जमीन से उठाकर पलंग पर लेटा दिया और वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों ने कुछ देर बाद गोबा वसुनिया को घायल अवस्था में पड़ा देखा तो करीब सौ मीटर दूर रह रहे उनके पुत्र रामसिंह वसुनिया को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर रामसिंह अन्य लोगों की मदद से पिता गोबा को जिला अस्पताल ले गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इनका कहना है
सोमवार को मेडिकल कालेज में गोबा के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। आरोपित कालू वसुनिया के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे राउंडअप कर लिया गया है।- ओपी सिंह, टीआइ बिलपांक रतलाम