ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम कमताड़ा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकापर्ण ! टिमरनी: नवरात्र पर्व के चलते सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था खातेगांव कृषि मंडी में 7 दिन बाद उपज नीलामी: 5 हजार क्विंटल की आवक, सोमवार को आवक बढ़ने की संभावना हरदा संदलपुर रेलवे लाइन आंदोलन समिति जमना जैसानी फाउंडेशन के तत्वाधान बैठक हुई संपन्न। सभी ने रखे अप... टिमरनी: एस. एम. एस. बॉयोफ्यूल प्राईवेट लिमिटेड में सभी कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो दो हजार रु.ट्रांसफर   CM mohan yadav : हरदा जिले में 95079 लाडली बहनों के खाते में 11.58 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई कलेक्टर और जिपं सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी!  कर्मचारी के बहाली के आदेश पालन नही करने का ... हरदा: अधिकारी नियमित दौरे करें, योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखें ! कलेक्टर श्री सिंह ने मीटिंग में... हरदा बड़ी खबर: कलयुगी शराबी बेटे ने बुजुर्ग पिता को बेरहमी से मारा, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी को ...

Big News Bhopal : अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलने आए युवक को आटो चालक और उसके दोस्तो ने लूटा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : शहर में आए अतिथियों के साथ अच्छा व्यवहार करना यह अपने व्यवहार में होना चाहिए इससे भी शहर की तारीफ दूसरे शहरों मंे होती है। एम्स में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने झांसी आये युवक को भोपाल बस स्टेंड पर आटो चालक उसे एम्स न ले जाकर सूनसान स्थान पर ले जाकर साथियों के साथ मिलकर युवक से चाकूबाजी कर लूटपाट की इससे भोपाल का नाम भी खराब हुआ और अनजान व्यक्ति आटो चालको पर कैसे भरोसा करेगा।

- Install Android App -

क्या है पूरा मामला –

झांसी से बस से भोपाल आया युवक नादरा बस स्टैंड पर उतरा जहां से एक आटो में सवार हुआ उसमें पहले से दो युवक बैठे थें। आटो चालक उसे कल्याण नगर तक ले वहां पर सवारी बनकर बैठे अन्य आरोपियों ने चाकू से युवक पर हमला कर तीनों ने मिलकर उसे लूट लिया और फरार हो गए। युवक ने बताया कि छीना झपटी का विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। छोला मंदिर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह सुबह बस से झांसी के विशाल नायक 24 वर्ष एम्स में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने भोपाल आया था। गुरुवार की सुबह 4 बजे नांदरा बस स्टेंड पर बस से उतरा वहां पर ई रिक्शा चालक से एम्स चलने का कहा वहां पहले से दो सवारी बैठी थी। चालक ने कहा पहले इन दो सवारी को छोडूंगा फिर एम्स जाउंगा। भरोसे में आकर विशाल उसमें सवार हो गया। आटोचालक उसे कल्याण नगर में सूनसान जगह पर ले गया। जहां पहले सवार दोनो युवक में से एक ने चाकू विशाल की गर्दन पर अड़ाकर पर्स मोबाईल छीना विरोध करने पर उसे चाकू से घायल कर फरार हो गए। विशाल ने पुलिस में शिकायत की तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।