हरदा : भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह सांखला ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायत की है। इसमे उन्होनें कांग्रेस प्रत्याशी आरके दोगने पर दर्ज 4 आपराधिक मामलों की जानकारी मतदाता से छुपाने और हरदा निर्वाचन क्षेत्र में न्यूनतम प्रसारित समाचार पत्र में देने की आशंका जताई है।
सांखला ने कहा कि दर्ज अपराध की जानकारी निर्वाचन आयोग की मंशानुसार सर्वाधिक प्रसारित राष्ट्रीय दैनिक, स्थानीय समाचार पत्र में दी जाए जिससे क्षेत्र का मतदाता , चुनाव में खड़े उम्मीदवार की जानकारी लेकर मतदान कर सके ।
इधर, इस शिकायत पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव व जिला प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने कहा कि आरोप झूठे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दोगने जी के द्वारा दी गई समय अवधि में अखबारों में अपराध की जानकारी छपवा दी गई है।
क्या है निर्देश-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देषों के पालन में सभी प्रत्याषियों को अपने नाम निर्देषन पत्र के साथ अपने विरूद्ध दर्ज अपराधों की विस्तार से जानकारी निर्धारित प्रपत्र में देना होगी। साथ ही सभी अभ्यार्थियों को 3 अलग अलग दिन क्षेत्रीय समाचार पत्रों में अपने पर दर्ज अपराधों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र सी-1 में घोषणा के माध्यम से देने संबंधी विज्ञापन प्रसारित कराना होगा। समाचार पत्रों में यह विज्ञापन 12 से अधिक बड़े आकार के फोन्ट में छपवाना होगा। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि यह विज्ञापन नाम वापसी के दिनांक से 4 दिवस की समय सीमा में अर्थात 2 से 6 नवम्बर के बीच पहली बार प्रकाशित कराना होगा, इसके बाद दूसरी बार 7 से 10 नवम्बर के बीच तथा तीसरी बार 11 नवम्बर से 15 नवम्बर के बीच प्रकाशित कराना होगा।
क्या है शिकायत पत्र –
प्रति
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला हरदा, म.प्र.
विषय:-
कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर दोगने द्वारा समाचार पत्रों में आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी ना देने बावत्।
महोदय जी,
सविनय निवेदन है कि हरदा विधानसभा क्षेत्र में काँग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर दोगने पर चार अपराध दर्ज है, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत उन्हें अपने पर दर्ज अपराधों की जानकारी हरदा विधानसभा में सर्वाधिक प्रसार संख्या वाले राष्ट्रीय एवं स्थानीय समाचार-पत्रों में दी जानी चाहिये थी, लेकिन श्री दोगने ने अपने अपराधों को जनता की नजर में छुपाने और अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए हरदा विधानसभा में जो समाचार पत्र प्रकाशित और प्रसारित होते उनमें नहीं दी है, जिसके कारण मतदान पर प्रभाव पड़ सकता है, जानकारी में यह भी आया है कि उनके द्वारा अपनी आपराधिक पृष्ठ भूमि की जानकारी ऐसे समाचार-पत्र में देने का प्रयास किया जा रहा है, जो हरदा विधानसभा से ना तो प्रकाशित है और जिसकी एक भी प्रति हरदा विधानसभा में प्रसारित नहीं होती है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस मामले को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेकर जांच करे और हरदा जिले में सार्वधिक प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय एवं स्थानीय समाचार-पत्रों में श्री दोगने पर दर्ज अपराधों की जानकारी प्रकाशित करवाई जाए, जिससे आम मतदाता प्रत्याशी से भली-भांति परिचित होकर मतदान कर सकें।
सहयोग की अपेक्षाओं के साथ
देवीसिंह सांखला
क्या कहा इन्होंने –
● आरोप झूठे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी दोगने जी के द्वारा दी गई समय अवधि में अखबारों में अपराध की जानकारी छपवा दी गई है। ये कुछ भी अनर्गल आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
– गगन अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव, हरदा ज़िला प्रवक्ता