हरदा : करीबी ग्राम रूपी परेटिया गांव में एक किसान के खेत में मजदूरी करने वाले 20 वर्षीय युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रहटगांव थाना क्षेत्र के केली गांव का रहने वाला रविन्द्र पिता नारायण काजले (20) रूपी परेटिया गांव में अपनी पत्नी के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था। मंगलवार शाम को जब वह खेत में निदाई करने के बाद अपने घर लौट रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में वह चक्कर खाकर गिर गया। जिसके बाद उसे खेत मालिक और ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर आए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।