Big News: विवाह समारोह में बैंड बाजा बजाने वाले मजदूर युवक के साथ तीन युवकों ने किया कुकर्म, फिर बनाया अश्लील वीडियो, रिपोर्ट लिखाने भटकता रहा पीड़ित !
हाथरस : उत्तर प्रदेश के एक जिले में विवाह समारोह में एक युवक के साथ तीन युवकों ने कुकर्म किया। हवस के भूखे भेड़िए इन युवकों ने गरीब मजदूर युवक को पहले शराब पिलाई। फिर शराब के नशे में धुत युवक को झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ कृत्य किया। इतना ही नही तीनो युवकों ने उसके साथ गलत काम करते हुए विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी।
पूरा मामला हाथरस जिले का –
9 दिसंबर को आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र का रहने वाले एक युवक सहपऊ क्षेत्र के मानिकपुर में शादी समारोह में बैंड बाजे के साथ मजदूरी करने आया था। शादी समारोह में बारात चढ़ाने के बाद तीन युवकों ने उसको पहले तो शराब पिलाई, फिर नशे में धुत युवक को झाड़ियों में ले जाकर कुकर्म किया | तीनों युवकों ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पीड़ित युवक ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि इन तीनों युवकों ने धमकी दी है कि अगर इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।पीड़ित युवक ने 7 दिन बाद 16 दिसंबर को इस पूरे मामले में कोतवाली सहपऊ पहुंचकर लिखित शिकायत।
पीड़ित युवक पुलिस को शिकायत करने होता रहा परेशान…
पीड़ित युवक रिपोर्ट लिखाने के लिए भी परेशान होता रहा। पुलिस ने युवक को यह कहकर टरका दिया कि यह पूरा मामला आगरा जिले का है और वही जाकर शिकायत करें। इस पूरे प्रकरण में सहपऊ पुलिस का कहना है कि यह आगरा जिले का मामला है | इस युवक ने पहले मामले की शिकायत बरहन थाने में की थी, लेकिन वहां की पुलिस ने इसे सहपऊ थाने का मामला बताया. अब सहपऊ पुलिस ने इस मामले को आगरा का बताकर पीड़ित युवक को आगरा भेज दिया है।