ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

Khirkiya News: खिरकिया माचक टेल क्षेत्र के किसानो को नहर में नहीं मिल रहा सिंचाई का पानी किसान हो रहे परेशान, SDM को सौपा ज्ञापन !

खिरकिया : खिरकिया माचक नहर टेल क्षेत्र के किसानो सिचाई का पानी नहीं मिल रहा। जिसके चलते किसान परेशान है। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को खिरकिया SDM को किसानो का प्रतिनिधि मंडल मिला। भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री रूपसिंह राजपूत सिचाई विभाग के द्वारा बीते कई दिनों से s d o शास्त्री से दुरभाष पर संपर्क करने के बाद भी आज दिनांक तक माचक नहर टेल क्षेत्र मे पानी से वंचित रखा गया है।

जिसके कारण किसानो में आक्रोश है –

किसानो का कहना है की अधिकारियों की लापरवाही के कारण सभी किसानो की फसले पानी नहीं मिलने से प्रभावित हो रही है जिसका असर सीधे उत्पादन पर पडेगा। साथ ही जब तक नहरो मे पानी चले तब तक विभाग के अधिकारियों को अन्य कार्यो मे क्यो लगाया जाता है। नहर अधिकारियों को पहले चुनाव मे ड्युटी ओर अब अन्य कायों मे लगाकर नहरो को भगवान भरोसे छोड दी गई है ।

- Install Android App -

किसानो ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की भी शिकायत की है। उनका आरोप है की बिजली एक सप्ताह 10 घंटे रेग्युलर दिन मे ओर फिर 10 घंटे रात मे दी जाती है। हम जानना चाहते है जो अधिकारी यह शेड्यूल तय करते है वह इतनी कड़ाके की ठंड मे रात 12 बजे खेत मे 2 घंटे इतनी ठंड मे खडे होकर देखे । तब हम जाने किसानो एवं पानी देने मजदूरो को अन्न पैदा करने वाली मशीन समझ लिया है। अधिकारी मनमर्जी से जो मन मे आए वो तय कर रहे है। किसानो ने कहा की बिजली 6 घटे दिन मे और 4 घटे रात मे दी जाए। चैन कृ 11/63 मुहाल माइनर की भुअज॔न राशी पिछले 10 महिने से नही आई हुई है । शीघ्र ही किसानो को भुअज॔न राशी दी जाए एंव मुहाल माइनर को शीघ्र चालु कराई जाए।

अगर प्रशासन ने शीघ्र ही कार्यवाही नही की तो ग्राम इकाई कुडावा पाहनपाट सारगपुर लोध्याखेडी चौकडी खिरकिया मुहाल पीपल्या छीपाबड के सभी किसान मिलकर कल से चौकडी सांरगपुर पुलिया पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आन्दोलन करेंगे।

किसानो ने खिरकिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा इस मौके पर तह अध्यक्ष मोहनलाल जी विश्नोई रूपसिंह राजपूत मनोज विश्नोई तह सहमंत्री मनोज विश्नोई मीडिया प्रभारी दयाराम जी आमे भरत गौर बबलु राठौर गोलु जी हाडा जयप्रकाश सौनेर हीरालाल महाजन असलम खा अशोक विश्नोई सभी किसान मौजूद रहै।