Narmada River: कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच हजारों लोग लगा रहे मां नर्मदा में आस्था की डुबकी : देखे वीडियो
हरदा/हंडिया : जीवन दायिनी मां नर्मदा के प्रति लाखो लोगो की अटूट श्रद्धा भक्ति है। मां नर्मदा की भारत वर्ष के ही नही देश दुनिया के लोग परिक्रमा करते है। वर्ष के बारह महीने परिक्रमावासी नर्मदे हर के साथ मां नर्मदा के गुणगान करते है।वही के किनारे कई घाटों पर अमावस्या पूर्णिमा को दर्शनार्थियों का मेला लग जाता है। दूर दूर से लोग पैदल स्नान करने आते है। गुरुवार को हंडिया नेमावर में हजारों की संख्या में कड़कड़ाती ठंडी कोहरे के बीच नर्मदा के जयकारों के साथ स्नान करते दिखाई दिए।
स्नान के बाद भक्तो ने नर्मदा के नाभि कुंड और रिद्ध नाथ महादेव, और सिद्ध नाथ महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।