के के यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : समाज के हर वर्ग में जागरूकता के लिए मध्यस्थता का होना जरूरी है। तब ही समाज का विकास किया जा सकता है। उक्त बात जिला एवं सत्र न्यायालय नर्मदापुरम के श्रृंखला न्यायालय के सत्र न्यायाधीश सिराज अली ने न्यायालय परिसर में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा मध्यस्थता जागरूकता के लिए आयोजित बैठक में कही। न्यायाधीश सिराज अली ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा लाने के लिए समाज का जागरूक होना आवश्यक है।
बड़ी से बड़ी समस्या का हल हम मध्यस्थता करके कर सकते है। इसी के लिए यह बैठक आयोजित की गयी है। समाज के लोग जब तक आगे बढ़कर एक दूसरे के साथ मध्यस्थता नही करायेगे। तब तक मतभेद खत्म नही होंगे। इसीलिए समाज को आगे बढ़कर मतभेद दूर कराने के प्रयास करना होंगे। तब ही समाज में सुधार होगा। बैठक में अधिवक्तस संघ अध्यक्ष राजेश मिश्रा, एम.एस.पाटनी, कैलाश अग्रवाल, ओ.पी.शर्मा, एन.एस.यादव, विनोद शर्मा, अजीत राजपूत, आनंद भार्गव, शेखर पुरोहित, आदित्य ठाकुर, पुष्कर मिश्रा, ऋषि यादव सहित अधिवक्तागण, पक्षकारगण न्यायालय स्टॉफ उपस्थित रहे।