Mp Bord Exam’s Preparation’s: बोर्ड परीक्षाओं के लिये सभी आवश्यक तैयारियां करें, कलेक्टर श्री गर्ग ने थाना प्रभारियों की बैठक ली
हरदा : आगामी दिनों में होने वाली हाई स्कूल व हायर सेकेण्ड्री की बोर्ड परीक्षाओं के लिये सभी थाना प्रभारी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करें और सुनिश्चित करें कि बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र किसी भी स्थिति में लीक न हों। यह निर्देश कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने मंगलवार को कलेक्टर सभा कक्ष में पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर के प्रतिनिधि के अलावा अन्य कोई व्यक्ति या पुलिस कर्मी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सख्त निर्देश जारी किये गये है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा भी मौजूद थी। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित किया जाए।