ब्रेकिंग
हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज...

Pm Kisan Samman Nidhi: ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ करोड़ों किसानों के खाते में जल्द आने बाली है दोनों क़िस्त, जाने

सरकार ने किसानों के लिए बहुत हितकारी योजनाएं चलाई जिनके लिए प्रशासकीय व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया है। किसानो के खाते सीधे रुपया पहुचे  इसके लिए विशेष रुप से किसानों को बैंको से भी जोड़ा आधार कार्ड से उनके निशुल्क खाते खुलवाए सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अब करोड़ों किसानों के लिए एक वरदान बन गई है। ज्ञात हो कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक वर्ष ₹6000 की तीन किस्तों का सहायता प्रदान किया जाता है। जिसके मदद से किसानों को आर्थिक मदद मिलती है। यह काफी हद तक छोटे किसानों के लिए मददगार साबित भी हो रही है।

कब-कब मिलती है राशि –

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष किसानों को ₹6000 का आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | जिसमें ₹2000 की किस्त तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के महीने के बीच में भेजी गई थी। वही दूसरी किस्त नवंबर महीने के बीच भेजी गई थी और तीसरी दिसंबर मार्च महीने के बीच भेजी जाती है। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं, कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अगली किस्त फरवरी से मार्च महीने के बीच भेजी जा सकती है। अब 16वी किस्त आने वाली है।

- Install Android App -

दो किस्ते एक साथ मिलेगी –

जिन किसानों को 15वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है। उन सभी किसानों को 15वीं और 16वीं किस्त का पैसा एक साथ भेजा जाएगा यानी की कुल मिलाकर ₹4000 का किस्त प्रदान किया जाएगा। ऐसा सूत्रो से पता चला है कि पिछली किस्त के समय कुछ किसानो को रुपया नही मिला था। इस बार पिछली बकाया किस्त भी एक साथ ही मिल जायेगी। किसानों को चाहिए इसके लिए आवश्यक कागजात और बैंक खाते में आधार मोबाईल नं आदि अपडेट करा ले ताकि समय रहते खाते में पैसा आना आसान हो जाए।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024 का स्टेटस कैसे चेक करें –

  • एम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करना चाहते हैं।
  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आवेदन की स्थिति का ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • आपको आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
  • आपसे मांगी गई और भी जानकारी को आपको दर्ज करनी होगी।
  • आपको आवेदन स्थिति वाला बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आपका स्थिति दिखाई देगा।
  • आप देख सकते हैं कि आपकी किस्त कब और कितनी बार आई है।
  • स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आवेदन की स्थिति जान सकते हैं