ब्रेकिंग
जनता की आवाज़ बनी दबाव की ताक़त: हरदा–खिरकिया सड़क को लेकर 100 से अधिक ईमेल्स, PWD की ईमेल सेवा ठप ऑपरेशन महादेव: मारे गए तीनों आतंकी निकले पाकिस्तानी वंदे भारत में बड़ा बदलाव: 8 की जगह अब 16 कोच, 7 अगस्त से नया रूप ‘माटी गणेश-सिद्ध गणेश’ अभियान का शुभारंभ राज्यपाल से मिले 77वें आरआर बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट 5 ने बनाया रिकार्ड उज्जैन में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की सवारी एमपी में स्कूल, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल में बढ़ेगी पेट्रोलिंग इंदौर में नो हेलमेट, नो पेट्रोल पर फैसला सुरक्षित, बाइक चालकों की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरी अब मोदी सरकार पर डीडीएलजे को लेकर हमलावर हुई कांग्रेस

Harda News : नर्मदा विद्या मंदिर मे 3 से 9 मार्च तक एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर में लोग ले रहे लाभ

 न कोई दवाई न महंगी मेडिकल जांच और नही कोई न भारी फीस के अपनी गंभीर बिमारियों का इलाज प्राचीन दर्द रहित पैथी से करिए वही भी नाम मात्र के शुल्क में शहर में एक्यूप्रेशर दर्द निवारण शिविर आयोजित किया गया है|

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा। स्थानीय गढ़ीपुरा जैसानी चोक के पास नर्मदा विद्या मंदिर में विगत 3  से 9 मार्च तक सराफा एसोशिएसन के सहयोग से acupressureशिविर आयोजित किया गया है। जहां पर रोज दर्जनों लोग जाकर अपना इलाज करा रहे हैं। बहुत सरल सटीक तरीके से लोगो का इलाज राजस्थान से आई थेरेपिस्ट टीम द्वारा किया जाता है।एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट रविद्र विश्नोई ने बताया कि यह सरल और सटीक पदधति है, जिससे लोग अपनी गंभीर से गंभीर बिमारियों को इलाज बिना महंगी दवाई से कुछ ही दिनों मे कर पाते हैं। बिमारियों के दौरान होने वाले दर्द और महंगी जांचो से बचा जा सकता है।

उन्होने बताया कि हरदा में लोगो ने इसमें दिलचस्पी जताई है, हमारें पास कमर दर्द,घुटनों का दर्द, सायटिका, नसों की कमजोरी वाले लोग ज्यादा आ रहे हैं। लोगो की गलत जीवन शैली के चलते उनके हड्डियां में विकृति पैदा होती है। जो धीरे धीरे गंभीर रुप धारण कर लेती है। एक्यूप्रेशर (Acupressure) की थेरेपी का सामान्य ज्ञान लेकर कोई भी व्यक्ति छोटे छोटे एक्यूप्रेशर के छोटे छोटे  टूल है। जिसे कोई आसानी से उपयोग कर अपना इलाज घर रहकर भी कर सकता है| शनिवार को (Acupressure) एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर का हरदा में अंतिम दिन है। शिविर में आकर लोग थेरेपी से संबंधित जानकारी, अपनी समस्या का समाधान ले सकते है।