ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी

हरदा में अखिल भारतीय बलाही समाज के द्वारा 21अप्रैल को कृषि उपज मंडी में होगा निशुल्क कन्यादान विवाह सम्मेलन,

हंडिया।अखिल भारतीय बलाही समाज के तत्वाधान में हरदा जिला मुख्यालय पर किसी उपज मंडी में 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को निशुल्क कन्यादान विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा

अखिल भारतीय बलाही समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश मोह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न गांव के सामाजिक लोगों के साथ में मिलकर जिला मुख्यालय पर पहली बार निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ है पूर्व में समाज के सभी लोगों ने मिलकर बैठक में निर्णय लिया था।

- Install Android App -

जिसके बाद में हरदा जिला मुख्यालय पर 21 अप्रैल को निशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें समाज की गई एवं कन्याओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा, समाज के उन्नत किसान जितेंद्र बामने भादूगांव ने कार्यक्रम भोजन अनाज व्यवस्था की सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम पचोला में बैठा का आयोजित की गई, प्रेम नारायण माणिक, गिरधारी लाल बामने,राम सिंह हिरे,दयाराम हिरे,कैलास हिरे,हरचंद हिरे,धन्नालाल चावरे, लाल अग्रवाल, करण सिंह मेहंदिया,अर्जून देवड़ा आदि सामाजिक लोग शामिल हुए।