ब्रेकिंग
हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ... PM किसान योजना में 15 अप्रैल से शुरू होगा नया अभियान, पिछली किस्तें भी मिलेंगी। जानिए कैसे करें आवेद... लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! ₹5000 अलग से मिलेंगे! CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान! लाडली बहना योजना हंडिया होली पूजन:श्रद्धालुओं ने सपरिवार किया होलिका का पूजन, कल सुबह होगा होलिका दहन हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त

खातेगांव: जिन किसानों के खेतों में बिना मुंडेर के कुएं है उनके विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज !

अनिल उपाध्याय
खातेगांव: खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुदवास के सचिव की शिकायत के आधार पर जिन किसानों के खेतों में बिना मुंडेर के कुएं अभी भी हैं ।उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

खातेगांव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी केपी राजोरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत दुदवास के सचिव किशन लाल पवार के प्रतिवेदन के आधार पर जिन किसानों ने लापरवाही पूर्वक अपने खेत में बिना मुंडेर बनाए कुए खुला छोड़ दिए हैं। ऐसी स्थिति में कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है।
ऐसे सभी किसानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बिना मुंडेर के कुएं पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

- Install Android App -

श्री राजोरिया ने बताया कि शासन निर्देशनुसार कलेक्टर महो. जिला देवास के संदर्भित आदेशानुसार निर्देश है कि, क्षेत्र मे कही भबोरवेल / बिना मुडेर के कुऐे पाये जाते हैं।तो उनके विलद्ध भूमि स्वामी के विरुद्ध युक्तियुक्त आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना है।

इसी संदर्भ में खातेगांव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुदवास के किसान गुड्डू पिता फैज अली फकीर दुदवास, शिवलाल पिता हजारीलाल दुदवास, जब्बो पिता नसीब गोलपुरा,
दिनेश पिता रामचंद्र गोलपुरा, लाड़ खा पिता इज्जत का दुधवास, रमेश पिता बद्री नाथ रंथा, कैलाश दास बद्रीनाथ बैरागी रंथा ,ओमप्रकाश पिता जगदीश उइके रंथा ,सुनील पिता बद्री अजा दुदवास के भूमि स्वामी के बिना मुंडेर का कुआ पाया गया था। जिसे ग्राम पंचायत द्वारा सुचना पत्र देकर तीन दिवस में मुंडेर बनाने हेतु निर्देश दिये गये थे ।लेकिन लगभग 25 दिवस से भी अधिक के समय व्यतीत होने के उपरात सबधित भूमि स्वामी के द्वारा कुएँ की मुंडेर नहीं बनाई गई है। जिस पर इन सभी किसानों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत बिना मुंडेर के कुएं पाए जाने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
——