ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित

हरदा। बस स्टेंड पर होटल में हुए विवाद में दूसरे पक्ष ने पुलिस पर लगाए आरोप, जिला जनसुनवाई में लगाई गुहार

हरदा। बीती रात बस स्टेंड स्थित होटल में दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमे होटल मालिक की शिकायत पर मारपीट अड़ी बाजी को लेकर पांच युवकों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। आज  जिला जनसुनवाई में दूसरे पक्ष ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए अपनी आपबीती सुनाई।

पूरे मामले में कुछ युवकों के ऊपर राजनीतिक दबाव में झूठा केस बनाया गया। ऐसा आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष ने मौके के सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर। निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की। वही पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने और घायलों का मेडिकल नही करने का भी आरोप लगाया।

 

जिला कलेक्टर के नाम दिए गए आवेदन पत्र में क्या लिखा

प्रति,

श्रीमान कलेक्टर महोदय

हरदा एमपी

दिनांक जनसुनवाई केन्द्र हरदा जिला हरदा

आवेदकगण :- 1. साहिल पिता नंदू जाति कुचबंदिया निवासी इमलीपुरा

2. अज्जू पिता स्व० जवाहरलाल जाति कुचबंदिया निवासी गाडरवाडा जिला नरसिहंपुर

3. राम पिता दिलीप जाति कुचबंदिया निवासी टंकी मोहल्ला हरदा तहसील व जिला हरदा

विषय :- चंदन राजपूत, भीम राजपूत, तथा चार साथीगण जिन्हें हम चेहरे से जानते हैं के द्वारा जातिसूचक शब्द देकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर तथा खाना बनाने की करछी से सिर में हाथ में चोट पहुंचाने बावत ।

- Install Android App -

महोदयजी,

निवेदन है कि, हम लोग कुचबंदिया हरिजन समाज के व्यक्ति हैं। गाडरवाड़ा से हमारा रिश्तेदार अज्जू पिता जवाहर आया तो उसे राजपूत ढावे के उपर लॉज में रूकना था।

तब लॉज वाले ने स्थानीय पहचान पूछी तो अज्जू ने साहिल और राम को आधार कार्ड सहित लेकर बुलाया तो साहिल ने अपना आधार कार्ड दे दिया तब शाम को 6 बजे रजिस्टर में एंट्री करवायी गई।

निवेदन है कि, इसके पश्चात रात्रि 10 बजे भीम तथा चंदन तथा उनके चार अन्य साथी नशे की हालत में उपर आये तथा कहने लगे कि तुम कंजर लोग कैसे रूक गये और हम तुमको खाना कमरे में लाकर क्यों दे और आकर नंगी नंगी गालियां देने लगे हम उनके व्यवहार को देखकर घबरा गये। क्योकि वे सभी लोग हाथ में हथियार लिये हुये थे। चंदन के हाथ में लोहे की करछी थी भीम के हाथ में लठठ था । तथा उनके नौकरों के हाथ छड़ तथा लकड़ी थी। ये लोग आये तथा इन लोगों ने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे भरत उर्फ राम को सिर में तथा हाथ में गंभीर चोंटे आयी तथा खून निकलने लगा इसके बाद इन लोगों ने अज्जू को भी सिर में एवं हाथ में मारा वहीं साहिल जो बीच बचाव कर रहा था। उसे भी गंभीर चोंटे आईं। इस प्रकार इन लोगों के द्वारा जान से मारने की नीयत से हमें कमरे में ही बंद कर दिया और मारपीट की तब हमने जैसे तैसे हमांरा बचाव किया तथा इन लोगों ने हमारा सामान रख लिया तथा हमारी मोटर सायकल छुड़ा ली तथा हमारे पास रखे पैसे भी छुड़ा लिया।

 

निवेदन है कि, बस स्टैंड जो कि भीड़ भाड़ वाला एरिया है वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुये हैं क्योंकि ये सभी लोग गुंडे किस्म के व्यक्ति हैं इन लोगों का अपराधिक रिकार्ड भी है किसी ने बीचबचाव नहीं किया हम लोग जैसे तैसे जान बचाकर भाग आयें है। ये लोग धमकी दे रहे हैं कि अभी तो हमने कुछ नही किया है। हम लाश बिछा देंगे। हम लोग हरदा थाने में भी गये लेकिन अपराधी के दबाब में आकर हमारी कोई सुनवाई भी नही की तथा हमारी गंभीर चोंटो का कोई ईलाज भी नही किया गया।

इन लोगों के डर व प्रभाव के कारण हम लोग भयभीत हैं क्योंकि ये लोग कह रहे थे हमारा एक लड़का उसके पास रिवाल्वर भी है वह बाद में आया, नहीं तो मौके पर ही लाश बिछ जाती।

निवेदन है कि, इन लोगों के डर के कारण आज हम श्रीमान के समक्ष आकर रिपोर्ट कर रहे हैं इन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।

दिनांक :- 11/06/2024

आवेदक

8236010840