ब्रेकिंग
देशभर के 35 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई फसल बीमा योजना की राशि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब भी हैं कई लोग वंचित सौतेली मां ने करोड़ो की भूमि सिराली के व्यापारियों को बेची ! बेटी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की ! ... MP में पुलिस पर कहर डायल 100 टीम पर डंडे से हमला, हमला करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही आरोपीयो को... हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता गतिविधियां आयोजित हरदा विधायक दोगने का आरोप : हरदा के नेता कमल पटेल द्वारा पुनः किया गया फर्जी भूमि-पूजन ! जाने क्या ह... हरदा जिले में खाद की काला बाजारी, किसान कांग्रेस नेता मोहन विश्नोई ने किया पर्दाफाश ! देखे पूरा वीडि... जबलपुर बैंक में डकैती, करोड़ों का सोना, कैश लूट ले गए 5 नकाबपोश बदमाश भोपाल में ‘थूक जिहाद’ फिर सुर्खियों में फलों पर पानी छिड़कते दिखा संदिग्ध वीडियो PWD पर खूब गालियां पड़ती हैं, लेकिन कर्मों का हिसाब तो सबको मिलेगा : मुख्यमंत्री यादव

खण्डवा : खण्डवा हत्या के आरोपीयों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

धनगांव : फरियादी धर्मेन्द्र पिता दयाराम जाति गुर्जर उम्र 35 साल ग्राम पलासी ने दिनांक 16.06.24 को रिपोर्ट किया कि आरोपी शंकर गुर्जर, प्रवीण गुर्जर व खुश्याल गुर्जर द्वारा मै व मेरे भाई जितेन्द्र गुर्जर, अंकित गुर्जर के साथ झगडा छुडाने की बात को लेकर मां बहन की नंगी-नंगी गालीया देकर लठ से मारपीट कि जिसमे मुझे व मेरे भाई जितेन्द्र को चोट आई तथा अंकित को सिर मे चोट आई।‍ फरियादी की रिपोर्ट अपराध क्रं. 148/24 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्व किया गया। प्रकरण मे मजरूह अंकित गुर्जर की दौराने ईलाज दिनांक 18.06.24 को मृत्यु हो गई बाद प्रकरण मे धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया।

पुलिस अधीक्षक खंडवा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशन तथा एसडीओपी हरसुद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनगांव निरीक्षक विजय वर्मा के द्वारा आरोपी आरोपी शंकर पिता गंगराम गुर्जर उम्र 50 साल निवासी पलासी एवं प्रवीण पिता गजानंद गुर्जर उम्र 26 साल निवासी पोखर एवं खुश्याल ऊर्फ खुशाल पिता सुशीलचंद्र गुर्जर उम्र 22 साल निवासी बंझर हाल आनंदनगर चितावद इंदौर की तलाश कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त लठठ को जप्त कर आरोपीयों को न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया।
आरोपीयों द्वारा फरियादी व उसके भाई जितेन्द्र, मृतक अंकित को पुराने बात एवं झगडा छुडाने की बात को लेकर मां बहन की नंगी-नंगी गालिया देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिससे ईलाज के दौराने अंकित की मृत्यु हो गई।

- Install Android App -

सराहनीय भूमिका :– थाना प्रभारी निरीक्षक श्री. विजय वर्मा, उप निरीक्षक निर्मल कन्नोजे, उप निरीक्षक दिनेश कुमरावत, सउनि रामलाल सेलवाने, सउनि दिनेश चिंचे, सउनि आनंदराम पटेल, सउनि गजेन्द्रसिह पंवार, सउनि रमेशचंद गोयल, प्रआर. 639 प्रफुल्‍ल, आर. 172 महादेव, आर. 143 निलेश आर. 516 प्रमोद, आर. 147 ब्रजकिशोर, आर. 771 राहुल एवं प्रआर. जितेन्द्र राठौर सायबर सेल खंडवा, ग्राम पलासी कोटवार कालुराम ढाकसे की सराहनीय भूमिका रही हैं।