Bhopal : अनोखा प्रदर्शन : टिमरनी विधायक अभिजीत शाह कंधे पर मूंग की बोरी रखकर विधानसभा पहुंचे ! फिर क्या हुआ देखे वीडियो
हरदा : प्रदेश में मूंग की फसल खरीदी की मात्रा बढ़ाने की मांग को लेकर आज टिमरनी विधानसभा के विधायक अभिजीत शाह विधानसभा पहुंचे। विधायक अभिजीत शाह मूंग की फसल की एक बोरी कन्धे पर रखकर जैसे ही विधानसभा भवन पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की। वही उन्होंने मीडिया कर्मियों को कहा कि भाजपा में सरकार किसान विरोधी सरकार है। मूंग खरीदी की मात्रा बढ़ाना चाहिए। लेकिन उल्टा सरकार द्वारा कम कर दिया गया। जिसके कारण किसानो को नुकसान हो रहा है। किसान परेशान है।
हरदा जिले एवं मध्यप्रदेश के किसानो की ये मुख्य मांगे रखी।
कंधे पर मूंग की फसल की बोरी लिए किसानो की 3 मांगो को ले कर विधानसभा परिसर में किया जमकर हंगामा
1) मूंग की फसल 16 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खरीदी जाए ।
2) नेताओ के समितियों और वेयरहाउस को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से छोटे काटे से तुलाई बंद कर बड़े धर्म काटे से तुलवाई कराई जाए ।
3) प्रति किसान 25 क्विंटल प्रति दिन की लिमिट को बड़ा कर 40 क्विंटल प्रति दिन की लिमिट किया जाए।