सिवनी मालवा : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की स्थापना दिवस के अवसर पर नगर विकास प्रस्फुटन समिति तथा सामाजिक संस्था रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा ग्राम भैरोपुर में वृक्षारोपण किया गया। जन अभियान परिषद सिवनी मालवा के विकासखंड संयोजक हरिदास जी दायमा के नेतृत्व में विभिन्न प्रजाति के 15 फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए गए। ये पौधे पूर्व सरपंच गणेश प्रसाद लौवंशी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण लौवंशी एवं समाजसेवी गुलाब लौवंशी के खलिहान में रोपित किए। इस दौरान संस्था के ईश्वर विश्नोई, आनंद लौवंशी, अनिल पटेल, रामकृष्ण दीगोदिया, अंकित दीगोदिया, रोहित राजपूत, अमित, मोहित, विशाल, मंथन लौवंशी ने सहयोग प्रदान किया। उपस्थित युवा साथियों ने ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
ब्रेकिंग