हरदा : मूंग खरीदी की मात्रा में बढ़ोतरी को लेकर भारतीय किसान संघ का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज से शुरू
हरदा : स्थानीय कृषि उपज मंडी में आज से धरना प्रदर्शन शुर हुआ। भारतीय किसान संघ जिला हरदा के तत्वावधान में मूंग की मात्रा में बड़ोतरी , प्रतिदिन खरीदी केंद्र पर लाने वाली मात्रा 25 क्विंट,से 40 क्विं,करने, एवं खरीदी बड़े प्लेट कांटे से की जावे। उपरोक्त मांगों के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के प्रथम दिन में संपूर्ण जिले के कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए। प्रथम दिवस में वक्ताओं ने जमकर सरकार को घेरा प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर, और प्रांतीय सदस्य शैतान राजपूत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेंद्र भांभू ने अपने उद्बोधन में जमकर सरकार को घेरा।
आंदोलन रात और दिन चलेगा ऐसा निर्णय लिया गया। कल दिनांक 5 जुलाई से दिनांक 6 जुलाई प्रातः 10 बजे तक हरदा तहसील धरना देगी। भोजन व्यवस्था भी धरना स्थल पर ही रहेगी। आज प्रमुख रूप से_ प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा,संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, मंत्री विजय मालगाया। नरेंद्र दोगने,हरिशंकर सारण,श्रीमती दीप्ति जाट सहित सम्पूर्ण जिले के किसान उपस्थित रहे।