ब्रेकिंग
भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक... Petrol Price Today: दशहरे से पहले आई खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत

Seoni Malwa : तहसील कार्यालय में समय से नहीं आते अधिकारी कर्मचारी,ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिक होते हैं परेशान, SDM बोले करेगे कार्यवाही!

के.के. यदुवंशी, सिवनी मालवा : तहसील कार्यालय में अधिकारियों- कर्मचारियों के उपस्थित न मिलने से ग्रामीण अंचल आए लोगों को बिना कामकाज के वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस प्रकार के हालात एक- दो दिन नहीं महीने के अधिकांश दिनों में रहते हैं। ऐसी स्थिति गुरुवार को रही जहां 11:30 बजे तक अधिकारियों की कुर्सी खाली रही और एसडीएम सरोज परिहार पटवारी और आर आई की बैठक ले रही थी ।अधिकारी और कर्मचारी का समय शासन ने 10:बजे से निर्धारित कर दिया है लेकिन तहसील में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी अपने मर्जी के मालिक है इस कारण किसानों सहित अन्य लोगों के महत्वपूर्ण कामकाज अटके पड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि वे अपना महत्वपूर्ण कामकाज छोड़कर आते हैं। इसमें समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं इसके बाद वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ है। अधिकारी बदले लेकिन कर्मचारी के रवैया वही है। किसान इस समय कई प्रकार की जानकारी लेने पहुंच रहा है तो कोई अपने खाते की नकल निकलवाने बटवारा नाम चढ़ाना पेशी सहित कार्य के लिए पहुंच रहा है। इसके अलावा किसान सम्मान निधि की जानकारी करने पहुंच रहे हैं। लेकिन इन सभी को पहुंचने वालों को कार्यालय में कोई उपलब्ध नहीं मिल रहा है। इस कारण लोगों को बगैर कामकाज और जानकारी के बैरंग वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। किसान रामलाल ने बताया कि दो-तीन बार आ चुके हैं। लेकिन यहां कार्यालय में कोई समय से नहीं आते खाते की नकल निकालने के लिए आवेदन करना है लेकिन यहां कोई मिलता नहीं है। कार्यालय में कोई एक व्यक्ति तो ऐसा मिलना चाहिए जो दूरदराज से आए लोगों को जानाकरी उपलब्ध करा सके। जब तक जानकारी नहीं मिलती तब तक ग्रामीण क्षेत्र के लोग आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं कर पाते हैं। और तहसील में दलालों के चक्कर में फंसकर समय और पैसा दोनों गवा रहे हैं

तहसील कार्यालय के बाबू की मनमानी

कर्मचारी बगैर लिए दिए नहीं करते किसी का काम अपनी मनमानी कर रहे है बगैर पैसे का कोई काम नहीं करते है और सीधे मुंह बात नहीं करते हैं अधिकारी बदले लेकिन बाबू की मनमानी नहीं बदली सालों से जमा यह बाबू अपनी मनमानी कर रहा है बगैर पैसे का कोई काम नहीं करता। अधिकारियों के नजदीक होते हुए यह फायदा उठा रहा है अगर कोई व्यक्ति काम के लिए आता है तो गुस्सा करता है पैसे लेने के बाद काम करता है।

यह रहे अनुपस्थित –

- Install Android App -

तहसीलदार राकेश खजुरिया नायब तहसीलदार नितिन कुमार राय नायब तहसीलदार श्रीमती दीप्ति चौधरी सहित कर्मचारी अनुपस्थित थे ।

इनका कहना।

तहसील कार्यालय में अधिकारी- कर्मचारी किस कारण उपस्थित नहीं थे। इसकी जानकारी की जा रही है। अगर सही कारण नहीं दे पाए तो नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम सरोज परिहार
सिवनी मालवा।