Big Breaking News: भारी बारिश नदी उफान पर दो बसे त्रिशूली नदी में गिरी 60 यात्री लापता, दो लोगो ने बस से कूदकर जान बचाई!
नेपाल में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह दर्दनाक बड़ा हादसा हो गया। 02 बसें त्रिशुली नदी में गिर गईं। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, दोनों बसों में चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे। हादसे के बाद से करीब 60 लोग लापता हैं। नेपाल के आला अधिकारी सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गईं है। लापता लोगो की तलाश जारी है। भारी बारिश के कारण नदी भी उफान पर चल रही है। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो
एक बस के ड्राइवर की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि 2 लोगों ने बस से कूद कर जान बचाई। वही 60 लोग जिसमें महिलाए पुरुष बच्चे लापता है। हादसा
हादसा सेंट्रल नेपाल में मदन-अश्रित हाइवे पर सुबह करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ। लगातार बारिश और पानी के तेज बहाव के चलते सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है।
PM ने जताया गहरा दुख –
नेपाल PM पुष्प कमल ने हादसे पर दुख जताया और चितवन के कलेक्टर इंद्रदेव यादव ने फोन पर न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि लैंडस्लाइड के चलते नदी में गिरने वाली एक बस काठमांडू जा रही थी।
खातेगांव: हत्या के मामले में पिता ओर उसके दो पुत्रो को आजीवन कारावास!