ब्रेकिंग
हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ...

Harda News: 100 छात्र छात्राओं को गौर समाज के पदाधिकारियों ने किया मंच पर सम्मान,छात्र छात्राओं के खिल उठे चेहरे!

हरदा : जिला बुन्देलखण्डिय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज जिला संघठन हरदा के तत्वाधान में गौर छात्रावास के परिसर में छात्र छात्राओ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गौर समाज के बेनर तले जिसमें कक्षा 10 वी एवं 12 वी में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले जिले में समाज का परचम फहराने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एडवोकेट अशोक गौर इंदौर ने बच्चो को कहा कि प्रतिभा उसी व्यक्तित्व के अंदर वास करती है जिसके आंतरिक मनोविचार एवं लक्ष्य निर्धारित हो उसको सफलता अर्जित करने में कोई नही रोक सकता।जिसका परिणाम आज आपके समक्ष आप स्वयं हो।गौर ने कहा कि मेहनत तभी रंग लाती है जब हम जिस कार्य को चाहे किसी भी क्षेत्र का हो उसके प्रति सकारात्मक नजरिया हो और पूर्ण दृड़ इच्छाशक्ति हो तो पूर्व में मिल रही असफलता शब्द के आगे से अ शव्द हट जाता है और हमे सफलता मिल जाती है।विशेष अथिति समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण गौर ने बताया कि संस्कार हर मायने में आपकी प्रतिभा को निखरती है।शिक्षा एवं जीवन का आधार यह बना लेना ही हमारी अंतर आत्मा में अहम ना आये क्योंकि जिसके मन मे अहम आ गया उसका जीवन और माता पिता के सिखाये गए संस्कारो पर पानी फिर जाता है।अपनी संगति सदैव अच्छे लोगो के साथ ज्ञानवान व्यक्तित्व के धनी लोगो के साथ रखना चाहिए।

प्रखर ओजस्वी वक्ता नितिन गौर विज्ञान ने कहा कि कम अंक वाले छात्रों को भी निराश नहीं होना चाहिए अगर होसला बुलंद होना चाहिए किक्रेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर दसवीं फेल होने के बाद भी देश का महान बल्लेबाज बना असफलता ही सफलता की कुंजी है आदमी चाहे कितने भी बडे पद पर पहुंच जाऐ उसे घमंड नही करना चाहिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पधारे –

एडवोकेट ए.के.गौर,इंदौर
(कर-विशेषज्ञ)
उपाध्यक्ष-मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन,म.प्र.।
पूर्व अध्यक्ष – कमर्शियल
टैक्स प्रैक्टिशनर्स
एसोसिएशन, इंदौर ने समाज का विकास उत्थान के लिए 51हजार रूपए दिए
तुलसीराम जी गौर
रहटगांव
(रिटायर्ड डिप्टी चीफ कंट्रोलर, रेलवे विभाग,इटारसी) वालों ने भी 51हजार की राशि समाज को दान स्वरूप दी ।

- Install Android App -

विकास शिक्षा समिती ने मेडल,प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण गौर, पूर्व जिलाध्यक्ष माखन पटेल गौर,पूर्व सचिव सुरेश गौर,विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि

एड.ए.के.गौर, इंदौर
(कर-विशेषज्ञ)
उपाध्यक्ष -मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन,म.प्र.।
पूर्व अध्यक्ष कमर्शियल
टैक्स प्रैक्टिशनर्स
एसोसिएशन, इंदौर।

विशेष-अतिथि
तुलसीराम जी गौर
रहटगांव
(रिटायर्ड डिप्टी चीफ कंट्रोलर, रेलवे विभाग, इटारसी)

गौर समाज ओर पद पर सेवा दे रहे शिक्षक नर्मदा प्रसाद गौर राधेश्याम गौर ग्यारसराम प्रेमनारायण गौर , मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोकुलप्रसाद गौर ने एवं आभार सूरेश गौर ने व्यक्त किया इस आयोजन में गौर समाज के पदाधिकारी सामाजिक गण एवं छात्र-छात्राएं एवं उनके पालागन बड़ी संख्या में उपस्थित थे । इस सफल आयोजन की जिले की गौर समाज तारीफ की और इस गौर समाज के आयोजनकर्ता को गौर समाज ने शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी मदन गौर पत्रकार के द्वारा दी गई।