ब्रेकिंग
पीथमपुर मे प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग:  आग बुझाने मे लगी फायर बिग्रेड की 12 दमकल भीलट बाबा ने की भविष्यवाणी, बोले सत्कर्म करो सब अच्छा होगा!  आषाढ़ से होगी बारिश, फसल अच्छी होगी बी... मौसम: मध्‍य प्रदेश मे गिरेगा तापमान, बारिश, आँधी और ओले गिरने के आसार सड़े गले फलों व सब्जियों तथा दूषित मिठाई की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी! संक्रामक रोगों के फैलाव रोकने हे... Harda news: 12 से 14 अप्रैल तक कृषि उपज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: नलकूप व हेण्डपम्प खनन हेतु अब लेना होगी अनुमति प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हंडिया: सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन:पंडित श्री लालाजी दाधीच के मुखारविंद से श... कलेक्टर श्री सिंह ने पोषण पखवाड़े की गतिविधियों का जायजा लिया हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा हंडिया: रामायण जी के अखंड पाठ के साथ शुरू हुआ श्री हनुमान जन्मोत्सव

Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण, इन केंदों पर व्यवस्थाओं में सुधार करने के दिए निर्दश

हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार सुबह हरदा व टिमरनी क्षेत्र के मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्राम नीमगांव, गांगला, सुखरास, कुकरावद, कोटल्याखेड़ी, रूपीपरेटिया, पानतलाई, दूधकच्छ के उपार्जन केन्द्रों में जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं और मूंग तुलाई की गति बढ़ाने और हम्मालों की संख्या में वृद्धि के निर्देश कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने पटवारी, पंचायत सचिव व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रातः 8 बजे मूंग उपार्जन केन्द्र पर मूंग की तुलाई शुरू हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने प्रतिदिन सुबह 8 बजे मूंग उपार्जन के फोटो वाट्सएप पर भेजने के निर्देश भी दिये। इस दौरान एसडीएम हरदा श्री कुमार शानु देवड़िया, उपसंचालक कृषि श्री संजय यादव, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
ग्राम नीमगांव के गुरूकृपा वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह से अनुरोध किया कि प्लेट कांटे के माध्यम से तुलाई का कार्य किया जाए ताकि तुलाई में कम समय लगे और अधिक से अधिक किसानों के मूंग की तुलाई हो सके। किसानों ने कहा कि मूंग की तुलाई में अधिक समय लगने से कई बार रात्रि विश्राम वेयर हाउस के बाहर करना पड़ता है, जिससे परेशानी होती है, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी उपार्जन केन्द्रों पर सर्वेयर को निर्देश दिये कि मूंग की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। ग्राम सुखरास के प्रेमसुधा वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अब तक खरीदी गई मात्रा और अब तक बुक किये गये स्लॉट्स की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने किसानों से मूंग उपार्जन के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में पूछताछ की। उन्होने ग्राम कुकरावद के गोमती वेयर हाउस तथा रूपीपरेटिया के शुभ लॉजिस्टिक वेयर हाउस का भी निरीक्षण किया और कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता की मूंग ही खरीदी जाए। ग्राम पानतलाई में किसानों ने कलेक्टर श्री सिंह से वेयरहाउस की व्यवस्थाओं की सराहना की।

- Install Android App -

डी. एस. चौहान पत्रकार हरदा