ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

Harda/Sirali News: विद्या विहार कॉलोनी के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं से तरस रहे, आठ दिन से नहीं पहुंची कचरा गाड़ी, जगह जगह कॉलोनी में भरा हुआ है पानी, जनसुनवाई में डीएम को की शिकायत!

हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान सिराली नगर परिषद के विद्या बिहार कॉलोनी में जगह जगह जल भराव और गंदगी मच्छर से परेशान रहवासियों ने शिकायत की। कॉलोनी के लोगो का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने झूठे वादे सर्व सुविधायुक्त होने का पंपलेट छपवाकर हमें धोखा दिया। जबकि कॉलोनी अभी भी अवैध है। कॉलोनी में आठ दिनों से कचरा गाड़ी भी नहीं आ रही खाली प्लॉट में जगह जगह पानी भरा हुआ है। और नालियां स्ट्रीट लाइट सब कुछ जीर्ण शीर्ण हो चुकी। कालोनीवासियों ने कार्यवाही कर सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग कलेक्टर आदित्य सिंह से की है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली तथा एसडीएम को कॉलोनी वासियों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिये।

क्या है शिकायत पत्र –

श्रीमान जिलाधीश महोदय, हरदा जिला हरदा म०प०।

आवेदकगण :- विद्या विहार कालोनी समस्त कालोनीवासी सिराली तहसील सिराली जिला हरदा म०प्र० ।

- Install Android App -

विषय :- विद्या विहार कालोनी सिराली के कालोनीनाईजर द्वारा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने की शिकायत व नगरपरिषद को हेण्डओवर कराने बावत्।

महोदय,

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि वर्ष 2016 में विद्या विहार कालोनी सिराली के नाम से रामकृष्ण मुकाती व आन्नदराम मुकाती पिता रामनायण मुकाती जाति गुर्जर द्वारा अपनी कृषिभूमि 10 एकड में कालोनी काटी गई थी। जिसका प्रचार-प्रसार पाम्प्लेंट में आर, सीसी, रोड, निस्तार के पानी निकासी के लिए नाली, पीने का पानी, सुसज्जित गार्डन, भव्य प्रवेशद्वार बिजली, आदि सर्वसुविधायें देने का पाम्प्लेट द्वारा बताया गया था। प्लाट विक्रय करते समय इनके द्वारा कालोनी को टीएनसी से पंजीवद्व होना बताया गया था। लेकिन उक्त कालोनी न तो टीएनसी से पंजीवद्ध और कालोनी की मूलभूत सुविधाएं भी नहीं कालोनी में मूलभूत सुविधाएं – उपलब्ध कराने के लिए कालोनीनाईजर से बात की लेकिन कालोनीनाईजर द्वारा सुविधाएँ उपलब्ध कराने से मना कर दिया गया। कालोनीवासियों ने नगरपरिषद सिराली को कालोनी में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लिखित आवेदन पत्र दिया गया। लेकिन नगरपरिषद द्वारा उक्त कालोनी में मूलभूत सुविधाएँ देने से यह कहकर इंकार कर दिया कि विद्या विहार कालोनी अवैध है। और हमारे हेण्डओवर नहीं किया गया है। इसलिए नगर परिषद आपकी कालोनी में कोई सुविधाएँ उपलब्ध नहीं करा सकती है। कालोनीवासियों ने जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय, को आवेदन देकर कालोनी की शिकायत की। लेकिन आज भी कालोनी की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है। कालोनी में बिजली, पानी, नाली सभी की समस्या बनी हुई है। निस्तारी गंदा पानी खाली प्लाटों में भरा हुआ है जिसमें जहरीले सर्प, मच्छर, पनप रहे। व पानी की दुर्गंध आती रही है। जिससे कालोनी में विकट समस्या उतप्न हो गई है। निस्तारी गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण कालोनीवासी आपस में झगडते रहते है। जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि कालोनी की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करा कर विद्या विहार कालोनी को नगरपरिषद सिराली के हेण्डओवर कराने की कृपा करें।

आवेदकगण समस्त कालोनीवासी विद्या विहार कालोनी सिराली