हरदा : भारत सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से 1 जुलाई से 31 अगस्त तक ‘‘स्टॉप डायरिया’’ अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलवन्त पटेल ने बताया कि अभियान के तहत जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में ‘‘साबुन से हाथ धुलाई का प्रदर्शन’’ किया जाएगा। इसके लिये संस्था में पदस्थ स्काउट गाइड शिक्षकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि ‘‘साबुन से हाथ धुलाई का प्रदर्शन’’ संस्था में पदस्थ स्काउट एवं गाइड के प्रभारियों द्वारा कराया जाएगा। ‘‘स्टॉप डायरिया’’ अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 1 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी व स्काउट दल के सदस्य तथा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
ब्रेकिंग