ब्रेकिंग
हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला हरदा: प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत 21 दिसंबर को इन गांवों में आयोजित होंगे शिविर

सिराली: सिराली नगर परिषद अध्यक्ष अनिता कैलाश अग्रवाल और सीएमओ पर विद्युत सामग्री खरीदी में 29 लाख रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप ! 9 पार्षदों ने लिखित शिकायत कलेक्टर से की ! CMO राहुल शर्मा बोले आरोप झूठे है।

भाजपा और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने कलेक्टर को जनसुनवाई में की शिकायत! 15 दिन में जांच नहीं हुई तो करेगे उग्र आंदोलन

हरदा। मंगलवार को जिला जनसुनवाई में नगर परिषद सिराली के पार्षदगण सहित आधा सेकड़ा महिला पुरुष ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे। वार्ड पार्षदों और ग्रामीणों ने मुख्य द्वार से ही जमकर नारेबाजी करते हुए। नहर परिषद सिराली की अव्यवस्थाओं अध्यक्ष और सीएमओ की मनमानी हिटलर शाही और भ्रष्टाचार को लेकर आक्रोश जताया।

नगर परिषद के 9 पार्षदों ने लिखित शिकायत आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा की नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ की मनमानी से सब परेशान है। उनके खास पार्षदो के वार्डो में लाखो करोड़ो का काम हुआ। वो भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता और घटिया काम कर लाखो करोड़ो रुपए के बारे न्यारे इनके द्वारा किए गए है।

सभी पार्षद गण ने नगर परिषद में खरीदी गई सामग्री और खरीदे गए वाहन ,सड़क नाली की निष्पक्ष जांच कर 15 दिवस के अंदर कार्यवाही की मांग की है।

कार्यवाही नही होती है तो सभी पार्षद इस्तीफा देगे। और भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगे।

व्यापारी संघ ने भी 8 बिंदुओ पर कार्यवाही कर जांच की मांग की,!

आज सिराली व्यापारी संघ अध्यक्ष भागवत सिंह राजपूत ने भी जिलाधीश महोदय को एक पत्र लिखकर 8 बिंदुओ पर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा की नगर परिषद की पूर्ण जांच के बाद तत्काल प्रभाव से अधिकारी को निलंबित किया जावे। 7 दिनों के अन्दर यदि ऐसा नही होता है समस्त नगरवासी सहित व्यापारी संघ, विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सहित अन्य संगठनों द्वारा अनिश्चित कालीन बाजार बंद कर उग्र आंदोलन किया जायेंगा।

इनका कहना है।

आरोपो के संबंध में नगर परिषद सीएमओ राहुल शर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा की आरोप झूठे है। नियमानुसार ही सारे कार्य हुए है। खरीदी के लिए निविदा जारी की टेंडर हुए। उसके बाद की खरीदी की गई। बिकास कार्य सभी वार्डो में हुए है।

राहुल शर्मा सीएमओ नगर परिषद सिराली।

 

क्या है शिकायत आवेदन में,,

श्रीमान कलेक्टर महोदय

जनसुनवाई अधिकारी

महो. हरदा जिला हरदा म.प्र.

विषय: नगर परिषद सिराली जिला हरदा में क्रय कि गई विद्युत एवं वाहन एवं अन्य सामाग्री खरीदी में हुए भ्रष्टाचार कि शिकायत एवं जॉच कराने बाबत्।।

 

महोदयजी,

निवेदन है कि नगर परिषद सिराली जिला हरदा म.प्र. में दिनांक 16.08. 2023 से दिनांक 06.02.2024 तक जे एम पोर्टल के माध्यम से अपने चहेते विद्युत सामाग्री प्रदाय करता को आदेश देकर किसी प्रतिष्ठित कम्पनी की विद्युत सामग्री क्रय ना करतें हुए लोकल कम्पनी कि बाजार मूल्य से अधिक मूल्य पर विद्युत सामग्री क्रय कर भारी भ्रष्टाचार किया गया है ।लगभग 29 लाख 76 हजार रूपयें का भ्रष्टाचार संम्भावित है

म.प्र. राज्य पत्र दिनांक 17.01.2018 में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रत्योजित कि गई वित्तीय व्यक्तियों का दुख देखकर विद्युत सामाग्री एक ही दिन के अंतराल से अपने चहेते विद्युत सामग्री प्रदायकर्ताओं को जे एम पोर्टल पर सीधे आर्डर देकर लोकल कंपनी की विद्युत सामग्री अधिक दर पर क्रय कि गई ।

अगर यही सामाग्री जे एम पोर्टल पर बीड लगाकर क्रय कि जाती है तो अन्य सामग्री प्रदायकर्ताओं को दरे प्राप्त होकर सामाग्री कि दर हम दर प्राप्त होती है ।जिससे निकाय को लाभ होता इसके साथ म.प्र. शासन सुक्ष्म लघु और मध्यम उधम विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल का पत्र क्र. एफ-920/2021/अ 27 भोपाल दिनांक 13.01.2023 में दिये गये निर्देशो का भी पालन नही किया गया और ना ही दिनांक 17.01.2018 के राजपत्र में दिये गये भण्डार नियमों का पालन किया गया ।

माननीय प्रधान मंत्री कि मंशा के अनुसार सोलर लाईट उर्जा एवं विकास विभाग से क्रय करना था जिससे उच्च क्वालिटी कि सोलर लाईट प्रदाय होती एवं साथ ही निकाय को सब्सिडी भी प्राप्त होती है जिसका अनदेखा किया गया है। विद्युत सामग्री प्रदाय करता की देयकों में यह कही भी स्पष्ट नही है कि प्रदाय करता विद्युत सामग्री के सप्लायर है और किस कम्पनी की है।

नगर परिषद सिराली दिनांक 16.08.2024 से दिनांक 06.02.2024 तक लगभग 500 नग स्ट्रीट लाईट क्रय किये गये जबकि सम्पूर्ण नगर परिषद में लगभग 600 विद्युत पोल लगे हुये है इसमें पूर्व में भी स्टेट लाईट क्रय कि गई है इसमें एल ए डी को दो वर्ष गारंटी रहती है एवं नगर परिषद सिराली में 600 पोल लगें है जिसमें से लगभग 250 के लगभग लगी है जिन्हें प्रदाय करता से ठीक कराया जा सकता है ।

ऐसा ना कराकर नवीन एल ई डी क्रय की गई जिससे निकाय को जान बूझकर क्षति पहुचाई गई एवं नगर कि जनता के खून पशीने कि कमाई का दुरूपयोग किया गया ।

एल ई डी स्टेट लाईट 60 वाट एवं 30 वाट कि क्रय कि गई जबकि एल ई डी प्लेट एवं चौक 50 वाट के खरीद लिये गये है इनका उपयोग समय से परे है

अतः आप श्रीमान से निवेदन है दिनांक 16.8.2023 से 6.02.2024 तक क्रय कि गई विद्युत सामाग्री में लगभग रूपये 29 लाख पिच्चोत्तर हजार रूपये का भ्रष्टाचार होने कि सम्भावना है जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कि जाने कि कृपा करें एवं सिराली नगर परिषद में शव वाहन खरीदा गया है जिसमें भी भारी भ्रष्टाचार प्रतीत होता है एवं सभी परिषद में वाहन खरीदी कुर्सी टेवल एसी एवं सफाई सामाग्री कि खरीदी में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी जांच कराने सीएमओ राहुल शर्मा कि उपस्थिति में जांच प्रभावित होगी ।

महोदयजी से निवेदन है कि उपरोक्त विषय पर आपके द्वारा टीम गठित कर 15 दिवस के अन्दर उच्च स्तरीय जांच कराने कि कृपा करें अन्यथा हम पार्षदगण अपने पद से इस्तीफा दे देंवेगे ।

आवेदक पार्षदगण नहर परिषद सिराली।

 

व्यापारियों ने भी नगर परिषद की अव्यवस्थाओं भ्रष्टाचार को लेकर खोला मोर्चा।,,

व्यापारी संघ अध्यक्ष भागवत सिंह राजपूत सहित प्रतिनिधि मंडल के द्वारा व्यापारियों की और से लिखित शिकायत की गई। जिसमे नगर परिषद की जांच कर भ्रष्ट अधिकारी को हटाने और रिकवरी की मांग की गई।

 

प्रति,

श्रीमान जिलाधिश महोदय

जनसुनबाई जिला हरदा

- Install Android App -

विषय – सिराली नगर में हो रहे भ्रष्टाचार के विरूद्ध निम्न बिन्दुओ पर ज्ञापन प्रस्तुत है।

महोदय जी,

1. नगर परिषद में गौ वंशो (माता) को समाधि न देकर खुले में सड़ने के लिए फेका जा रहा है और उन्हे जानवरों द्वारा नोचा जा रहा है। क्योकि कुछ ही दूरी पर रहवासी क्षेत्र भी है जहां गरीब लोग निवासरत है और इसी गन्दगी और मच्छरों के बीच रहने को मजबूर है।

2. नगर में मुख्य मार्ग एवं मंदिरो के पास खुले में मास की दुकाने संचालित है क्योकि कुछ ही दिनों में गणेशोत्सव और नवरात्र जैसे पवित्र त्यौहार आ रहे है और मा. मुख्यमंत्री जी का भी आदेश होने के बाबजूद मांस खुले में बिक रहा हैं जिससे आमजन की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है माताओ बहनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

3. नगर परिषद क्षेत्र में सुप्रसिद्ध मंदिर है एवं रविवार को बाजार भी लगता है जहां हजारों की संख्या में आदिवासी आंचल से आमजन बाजार के लिए आते है परंतु क्षेत्र में कोई सुलभ शौचालय नही होने के कारण समस्याओं का सामना कर खुले में जाने को मजबूर होतें है। वही मुख्य बाजार में व्यापारियों को भी प्रतिदिन इस समस्या से गुजरना पड़ता है। नगर में दो बस स्टेण्ड है वहां भी ऐसी कोई सुविधाएं नही है। तत्काल जगह चयन कर सुविधा दी जावे।

4. नगर परिषद बनने के इतना समय बीत जाने के बाद भी सब्जी बाजार के एवं मांस की दुकान दोनों का स्थान चयन कर अलग अलग जगह मुल सुविधाओं के साथ स्थानांतरित किया जाना था परन्तु आज भी इस समस्या का कोई निराकरण जिम्मेदारों द्वारा नही दिया गया।

5. सिराली नगर के बाहर बाबड़िया रोड पर सुनसान इलाके में कन्या शाला संचालित हो रही है जिसके कारण वहां आसामजिक तत्वो द्वारा ढेरा जमा रहता है एवं पूर्व मे कई बार छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अपशब्दों के प्रयोग के मामले संगठनों द्वारा सामने लाये गये है उसके बाबजूद भी वहां पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता है। महोदय जी से निवेदन है कि जो स्कुल मुख्य बाजार में संचालित है वहां कन्याशाला का स्थानांतरण किया जावे ताकि इस समस्या का पूर्णतः निराकरण हो सके।

6. सिराली मस्जिद मोहल्ला वार्ड न 05 में अतिक्रमण कर दुकान मकानों को बाहर सड़क तक फैलाकर वार्डवासिंयों द्वारा रखा हुआ है जिसके कारण मस्जिद से लेकर चामुण्डा माता मंदिर की ओर आने जाने वाले आमजन एवं स्कूल जाते छात्र छात्राओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता वहां रोड पर गन्दगी भी फैली रहती है।

महोदय जी से निवेदन है वहां अतिक्रमण की जांच कर अतिक्रमण को खाली करबा कर उस जगह को व्यवस्थित करबाया जावे।

7. नगर परिषद में आये दिन भ्रष्टाचार के मामले उजाकर होते रहते है जो खरीदी होती है । पार्षदों को भी सुचित नही किया जाता है आलम यह है कि पाषदों को भी सुचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी लेना पड़ती है। परिषद क्षेत्र में जहां रोड की आवश्यकता नही है। वहा रोड पर भी रोड बनाये जा रहे है जहां आवश्यक है ।

उसे नजरअंदाज किया जा रहा है। महोदय जी से निवेदन है परिषद द्वारा जितनी भी खरीदी की गई है

उसकी उच्च स्तरीय जांच की जावे जिससे सारा मामला उजागर हो सके।

8. वर्तमान में सिराली परिषद के सी.एम.ओ. राहुल जी शर्मा के उपर टिमरनी परिषद में कार्य के समय में 21 लाख रूपयों की रिकबरी का समन जारी है।

श्रीमान को ज्ञात हो कि परिषद क्षेत्र में भी इनके द्वारा करोड़ो रूपये के कार्य किये जा चुके है जो कि जमीनी स्तर पर उचित दिखाई नही दे रहे है। सिराली नगर परिषद की भी निष्पक्ष जांच की जाये एवं अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर पूर्ण रिकबरी की जावे।

अतः महोदय जी आपसे निवेदन है कि उपरोक्त विषयों पर गंभीरता से विचार कर तत्काल प्रभाव से उन पर कार्यवाही की जावे एवं परिषद की पूर्ण जांच के बाद तत्काल प्रभाव से अधिकारी को निलंबित किया जावे। 7 दिनों के अन्दर यदि ऐसा नही होता है समस्त नगरवासी सहित व्यापारी संघ, विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सहित अन्य संगठनों द्वारा अनिश्चित कालीन बाजार बंद कर उग्र आंदोलन किया जायेंगा जिसकी पूर्णतः जबाबदारी जिला प्रशासन एवं स्थानीय शासन प्रशासन की रहेगी।

उचित विनय सेवा में

समस्त नगरवासी

नगर परिषद क्षेत्र सिराली