ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म! 

पीड़िता की मां ने नादिर, रियाजुल एवं रफीक पर लगाया आरोप

पुलिस कार्रवाई लापरवाही पर उठ रहे सवाल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मऊ ।कोपागंज थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

घटना 3 सितंबर रात्रि 12 बजे की है. तीन बदमाश बगल के सटे घर की सीढ़ी के रास्ते पीड़िता के छत पर चुपके ये चढ़ जाते हैं. मां बाप के बगल में ही कुछ दूरी पर सोई 13 वर्षीय‌ बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस देते हैं और उठाकर सुनसान जगह पर एक कमरे में ले जाकर उस मासूम के साथ सामुहिक दुष्कर्म करते हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

- Install Android App -

इस मामले में पीड़िता की मां ने बयान दिया है कि 3 सितंबर को छत पर अपने पति तथा बच्ची के साथ सोई हुई थी. रात्रि के करीब 12 बजे से 1:30 के बीच मेरे घर के सटे मेरे जेठ की मकान से सीढ़ी के रास्ते नादिर, रियाजुल एवं रफीक नामक तीन व्यक्ति मेरे छत पर आए और बगल में सोई हुई मेरी बेटी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर घर के पूरब तरफ खलिहान में एक कमरे में ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया।

बदमाशों ने पीड़ित परिवार को धमकाया

पीड़िता की मां ने बताया कि, जब मेरी नींद खुली तो मैं खोजबीन करते हुए गई तो एक कमरे से आवाज सुनाई दी जिसके बाद मैंने अपने पति को बुलाया और आस पड़ोस के लोग भी जुट गए. जिसके बाद उक्त तीनों बदमाशों ने मुझे धमकाते हुए कहा कि हम लोगों ने इसका अश्लील विडियो बना लिया है यदि कहीं शिकायत करोगी तो वायरल कर देंगे. इसके बाद हम लोग डर गए और अपनी लोक लाज बचाने के लिए चुप रहे लेकिन लगातार मिल रही धमकिंयों से तंग आकर पुलिस से शिकायत की है।

वहीं इस संबंध में कोपागंज थाना प्रभारी ने शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लगातार दबिश दी जा रही है जल्दी ही उनको गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि विगत तीन दिन में लगातार 4 दुष्कर्म के मामला प्रकाश में आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।