नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है परीक्षा
हरदा। सहायक संचालक महोदय बलवंत पटेल ,बीआरसी हरदा, जिला साक्षरता समन्वयक मुकेश शर्मा* के मार्गदर्शन में जन शिक्षा केंद्र महात्मा गांधी के सभी 20 ग्रामों मैं जन शिक्षा केंद्र के
जन शिक्षक अनिल गुर्जर एवं नेमीचंद बिश्नोई के प्रयासों से असाक्षरों के लिए सामाजिक चेतना केंद्र का संचालन कराने का प्रयास किया गया। जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत सभी ग्रामों में एक स्थान का चयन किया गया एवं वहां पर सामाजिक चेतना केंद्र का बैनर ,बोर्ड ,चॉक ,डस्टर, अक्षरपोथी की व्यवस्था की गई ।
एकीकृत माध्यमिक शाला भुन्नास में जन शिक्षको ने उपस्थित होकर सभी उपस्थित असाक्षरों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया एवं 2026-27 तक प्रत्येक पंजीकृत असाक्षर को सामाजिक चेतना केंद्र पर उपस्थित होकर साक्षर होने का वचन लिया । साथ ही संस्था के संस्थाप्रभारी कैलाश चंद्र बांके द्वारा 22 -9-2024 को असाक्षरों की होने वाली परीक्षा में अधिक से अधिक असाक्षरों को सम्मिलित होने का आग्रह किया।