ब्रेकिंग
हरदा: कलियुग में चिरंजीवी भगवान हनुमान जी की आराधना शुभफलदाई - अनंतानंत सरस्वती शौर्यवीरा कार्यक्रम मे खातेगांव की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 200 बालिकाएं शामिल हुई नेमावर: 21 शहीद परिवारों का सम्मान: उन परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश के ... नंद घर आनंद भयो,जय हो नंदलाल की" गीत गाकर श्रद्धालुओं ने मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव ! भागवत कथा में ... हरदा: जिला न्यायालय में आयुष्मान कार्ड शिविर 11 नवंबर को लगेगा हरदा: दूरस्थ वन ग्राम लोधीढाना में 13 नवम्बर को लगेगा जनसमस्या निवारण शिविर पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए 3 लाख से अधिक आवेदन, आज आवेदन के लिए आखिरी मौका, RPF Constable Admit Card 2024: परीक्षा की तारीख कन्फर्म, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड MP News: लाडली बहनों को जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी, राज्य सरकार ने की घोषणा हंडिया: आंवला नवमी के पर्व पर महिलाओं ने की आंवले के पेड़ की विशेष पूजा! देखे वीडियो

हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

हरदा / मानव तस्करी रोकने के उद्देश्य से गठित महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी सहित समिति के अन्य सदस्यगण अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि महिला हेल्पलाइन 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और वन स्टॉप सेंटर के साथ-साथ पुलिस थानों के नम्बर सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों व अन्य प्रमुख स्थानों पर अंकित कराये जायें। उन्होने महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिये ये नम्बर रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अंकित कराने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला टास्क फोर्स समिति के उपस्थित सदस्यों से कहा कि सभी मिलकर महिलाओं को मानव तस्करी से बचाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करें और यदि मानव तस्करी का कोई भी प्रकरण किसी की नजर में आता है तो जिला प्रशासन को तत्काल अवगत करायें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि परिवारों द्वारा बेची/तस्करी की जा रही महिलाओं और बालिकाओं की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिये शासन के निर्देश पर टास्क फोर्स समिति कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई है। समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ, महाविद्यालय और आईटीआई के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक, श्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शामिल किया गया है। यह समिति महिलाओं व बालिकाओं की मानव तस्करी रोकने के संबंध में कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी।