ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

हरदा: महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न

हरदा / मानव तस्करी रोकने के उद्देश्य से गठित महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोबिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी सहित समिति के अन्य सदस्यगण अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि महिला हेल्पलाइन 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और वन स्टॉप सेंटर के साथ-साथ पुलिस थानों के नम्बर सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों व अन्य प्रमुख स्थानों पर अंकित कराये जायें। उन्होने महिलाओं व बच्चों की सहायता के लिये ये नम्बर रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अंकित कराने के निर्देश दिये।

 

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला टास्क फोर्स समिति के उपस्थित सदस्यों से कहा कि सभी मिलकर महिलाओं को मानव तस्करी से बचाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करें और यदि मानव तस्करी का कोई भी प्रकरण किसी की नजर में आता है तो जिला प्रशासन को तत्काल अवगत करायें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि परिवारों द्वारा बेची/तस्करी की जा रही महिलाओं और बालिकाओं की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिये शासन के निर्देश पर टास्क फोर्स समिति कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई है। समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सीईओ, महाविद्यालय और आईटीआई के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक, श्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शामिल किया गया है। यह समिति महिलाओं व बालिकाओं की मानव तस्करी रोकने के संबंध में कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी।