ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

हरदा: दो दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए आदतन चोर ने सिद्धि विनायक मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया , पुलिस टीम ने चोर को चंद घंटों में धर दबोचा!

हरदा। बीती रात्रि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर में एक आदतन चोर ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन लोगो के द्वारा देखने पर वो दान पेटी छोड़कर भाग गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धी विनायक गणेश मंदिर टांक चौराहा हरदा के पुजारी प्रमोद शुक्ला मंदिर का गेट बंद करके अपने घर चले गये थे। रात्रि लगभग 03.00 बजे सिद्धी विनायक मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार टांक ने बताया कि सिद्धी विनायक गणेश मंदिर टांक चौराहा हरदा मे कोई आदमी ताला तोडकर घुसा है।

, मंदिर के अंदर से दान पेटी निकाला और लोगो द्वारा देखने पर दान पेटी छोडकर भाग गया है ।

उक्त सूचना कोतवाली पुलिस के संज्ञान में आने पर रात्रि में लगे सभी गश्त पुलिस कर्मियो द्वारा वीडियो फुटेज में आये व्यक्ति की तलाश की गई और शीघ्र आरोपी को पुलिस हिरासत मे लिया गया।

- Install Android App -

उक्त घटना में फरियादी जयदीप पिता रविशंकर पाण्डेय निवासी व्हीव्ही गिरी वार्ड हरदा की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली हरदा में अपराध क्रमांक 457/24 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।आरोपी रोहित पिता मोहनलाल धोबी निवासी संजय वार्ड हरदा का निवासी है।

आरोपी के विरूद्ध पूर्व में थाना कोतवाली में चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है। बताया जाता है की आरोपी दो दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।

आरोपी को पकड़ने में इस पुलिस टीम की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

चोरी की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले. उनि अनिल गुर्जर, उनि सीताराम पटेल, सउनि संदीप कुशवाह र.के., प्रआर 259 कमलेश. आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत, सेनिक 139 सूरज पासी एवं सेनिक 110 अरविन्द दमाडे की भूमिका रही।