ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

हरदा: दशकों बाद  झांकी देखने फिर उमड़ा  जनसैलाब,  जनता हुई ख़ुश, समिति ने माना आभार, पुलिस व प्रशासन को दिया धन्यवाद

हरदा । करीब चार दशक पहले हरदा का नाम अनंत चतुर्दशी के चल समारोह व झांकी के लिए न सिर्फ हरदा बल्कि आसपास के जिलों में भी नाम बजता था। ग्रामीण जनता तो इन झांकियों को देखने के लिए हरदा में  चतुर्दशी की शाम से ही दुकानों के ओटलों पर चादर बिछा के जगह आरक्षित कर लेती थी।  एक से एक झांकी विसर्जन की रात को यादगार बना देती थी।  इस दौरान शहर के समाज सेवियों की ओर से ग्रामीण जनता के लिए पोहे और चाय की व्यवस्था की जाती थी। ये दौर अगले दिन की  सुबह 6 बजे तक चलता था।  हालांकि डोल ग्यारस पर अभी भी ये चल समारोह परंपरा और श्रद्धालुओं का जमघट लगता है। लेकिन कालांतर में हुए  विवादों के चलते  विसर्जन में ग्रामीण जनता का शहर आना लगभग बंद सा ही हो गया था।

बजरंग बाबा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नवरात्र के पहले दिन शाम को जो आधा दर्जन से अधिक नयनाभिराम झांकी, चालीस गांव के बैंड का आयोजन रखा । इसके लिए पहले से तैयारियां भी की। फलस्वरूप एक लंबे अंतराल के बाद फिर हरदा की जनता को लगा कि जैसे अनंत चौदस पर निकलने वाली झांकियों के दिन वापिस लौट आये।  समिति ने मिडिल स्कूल से चल समारोह की शुरुआत की । झांकियों और बैंड बाजे, आतिशबाजी  ने जैसे हरदा में समाँ बांध दिया। चांडक चौराहा से घण्टाघर चौक पहुंचने में झांकी को  रात के बारह बज गए। जैसानी चौक से वापिस मिडिल स्कूल पहुंचने में झांकियों को  रात के 2 बज गए। इस दौरान पब्लिक हिलने को तैयार नहीं थी। कुल मिलाकर  शांति से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चल समारोह का जगह जगह स्वागत सत्कार भी रखा गया।

- Install Android App -

मालूम हो, बजरंग बाबा समिति हरदा  हर वर्ष नवरात्र में  प्रथम दिवस नई नई झांकियों के चल समारोह का सफल आयोजन करती है। साथ ही अन्य भक्तिमय प्रस्तुतियां भी आयोजित करती है।

◆ समिति ने हरदा की जनता को दिया धन्यवाद,  पुलिस और प्रशासन का माना आभार – 

हरदा की समस्त सनातन प्रेमी जनता जनार्दन ने *श्री बजरंग बाबा दुर्गा उत्सव समिति* द्वारा आयोजित भव्य *चल समारोह कार्यक्रम* में अपना अमूल्य समय देकर कलाकारों एवं समिति के सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज की इसके लिए *श्री बजरंग बाबा दुर्गा उत्सव परिवार , मिडिल स्कूल ग्राउंड हरदा* आप सभी का *आभार* व्यक्त करते हुए *धन्यवाद* प्रेषित करता है। साथ ही पुलिस विभाग एवं प्रशासन के सराहनीय योगदान के लिए भी *आत्मिक आभार*🙏ज्ञापित करता है।