मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन ।शहर मे नकली नोट चलन मे आ रहे है इसका खुलासा तब हुआ जब मुखबिर की सूचना पर चिमनगंज पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से हजारों रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि चिमनगंज पुलिस को थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक युवक सौ-सौ रुपये के नकली नोट लेकर उन्हें चलाने के लिए घूम रहा है।
दस हजार के नकली नोट बरामद किए!
सन्देह के आधार पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से करीब दस हजार रुपये बरामद किए हैं। देवास निवासी युवक को भी हिरासत में लिया पूछताछ के दौरान युवक ने देवास निवासी व्यक्ति के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर सकती है।