ब्रेकिंग
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना: अब पढ़ाई में पैसों की कमी नहीं बनेगी रुकावट, मिल सकेगा 10 लाख तक का एजुकेश... एमपी: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को अब मिलेगा 35% आरक्षण, मेडिकल कॉलेजों में आयु सीमा बढ़ी UPI New Rule 2024: 1 नवंबर से UPI के नियमो में हुआ बदलाव, देखे पूरी खबर मंईया सम्मान योजना: झारखंड सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाब, अब सिर्फ इनको मिलेंगे ₹1000 मध्य प्रदेश में टीबी मरीजों को पोषण भत्ता में बड़ी राहत, अब मिलेंगे 1000 रुपये प्रति माह मध्य प्रदेश में MSP पर सोयाबीन बेचने में किसानों की रुचि कम, बेहतर दाम की उम्मीद में रोक रखी है उपज Ladli Behna Yojana: 18वीं किस्त के तहत जल्द मिलेंगे 1250 रुपए, जानें पूरी खबर रहटगांव: सुनिए सरपंच साहब कब जागोगे ! रहटगांव जो तहसील मुख्यालय लेकिन विकास से कोसों दूर है। जिले ... भाजपा नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज ! हरदा कलेक्टर श्री सिंह बोले खेती की उन्नत तकनीकों के संबंध में किसानों को प्रशिक्षण दें! खाद बीज की ...

हरदा: डॉक्टर भरत काटकर का उसके क्लिनिक के सामने मरीज के परिजनों ने फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे ! FIR दर्ज नहीं हुई तो। 8 दिन बाद सामाजिक संगठनों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे परिजन

हरदा। जिले के इतिहास में शायद पहली बार किसी डॉक्टर का पुतला फूंका गया हो और वो भी उसके क्लिनिक के सामने  ताजा मामला हरदा शहर के डॉ भरत काटकर का है। पिछले एक माह से लगातार उनके द्वारा दो से तीन केस बिगड़ने और एक अपेंडिक्स मरीज की मौत के बाद उनका विरोध और उनसे पीड़ित लोग सामने आकर अपना दुख व्यक्त कर रहे है।

बीते दिनों इलाज में लापरवाही बरतने पर एक मरीज के परिजन ने जब डॉक्टर काटकर से मोबाइल पर चर्चा की तो डॉक्टर काटकर ने परिजन से लगभग 6 मिनिट तक जमकर गाली गलौज की। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पे वायरल हुआ। हरदा थाने हरदा एसपी और कलेक्टर महोदय को भी पीड़ित परिजनों ने शिकायत की और डॉक्टर के ऊपर FIR दर्ज करने की मांग की लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई। आज मरीज युवक अर्जुन के चाचा प्रोफेसर सुनील कुमार और दिल्ली छात्र संघ नेता लीलाधर ने प्रेस कांफ्रेंस कर डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए।

प्रोफेसर की मुंह जुबानी क्या लगाए डॉक्टर पर आरोप।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि 16 सितंबर को मैं अपने भतीजे अर्जुन को लेकर डॉक्टर काटकर के पास गया, सोनोग्राफी में साफ लिखा हुआ था कि यदि टाइम पर ऑपरेशन नहीं होगा तो अपेंडिक्स फूट जाएगी।

डॉक्टर की लापरवाही के कारण 16 सितंबर की रात में ऑपरेशन ना होकर डॉक्टर काटकर ने 17 सितंबर को ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान अपेंडिक्स फूट गई जिसके कारण छोटी आंत और बड़ी आंत में पाइजन फैल गया।

- Install Android App -

डॉ भरत काटकर ने लापरवाही करते हुए आंतों को भी ओवरलेप कर दिया, 23 सितंबर को उसने डिस्चार्ज कर दिया लेकिन अर्जुन को आराम बिल्कुल भी नहीं था उसके बाद में अपने भतीजे को लेकर 4 अक्टूबर को दोबारा भरत काटकर के पास गया जिस दौरान उसने 4 से 10 अक्टूबर तक अर्जुन का ट्रीटमेंट किया लेकिन कोई आराम नहीं लगा, डॉ भरत काटकर ने डबल से ऑपरेशन का मुझसे कहा मैंने एम्स के डॉक्टर से चर्चा करके सारी जानकारी ली एम्स के डॉक्टर ने बोला की डबल से ऑपरेशन नहीं हो सकता है।

क्योंकि इन्होंने पेट को ज्यादा काट दिया है और ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं है बगैर ऑपरेशन के ही बच्चे की रिकवरी हो जाएगी फिर मैं अपने बच्चे को लेकर 15 अक्टूबर को भोपाल एम्स गया जहां डॉक्टर पुनीत अग्रवाल जी ने ट्रीटमेंट किया और बच्चे की रिकवरी होना शुरू हो गई अभी हमारा बच्चा भोपाल एम्स में भर्ती है।

 

डॉक्टर पुनीत अग्रवाल जी उनका इलाज कर रहे हैं इस बीच मैंने 16 अक्टूबर को डॉक्टर भरत काटकर ने जानकारी मांगी कि यहां एम्स डॉक्टर ने ऑपरेशन की डिटेल मंगायी है डॉक्टर भरत काटकर ने ऑपरेशन की कोई भी डिटेल नहीं दी।

ऑपरेशन के दौरान जो सीडी बनता है वह भी एम्स के डॉक्टर को उपलब्ध नहीं कराई और मुझे 16 अक्टूबर की रात को लगातार 6 मिनट तक मां बहन की गाली बकी और जान से मारने की धमकी दी।

क्लिनिक के सामने फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे,,

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को लिखिए शिकायत करने के बाद भी जब कार्यवाही नहीं हुई तो आज परिजनों ने डॉक्टर भरत काटकर के क्लिनिक के सामने उसका पुतला फूंका। इस दौरान डॉक्टर काटकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। और आमजन से भी अपील की कि ऐसे डॉक्टर से इलाज न करवाए। प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि ये डॉक्टर के नाम पर समाज में कलंक है। जो बाबा साहब को गाली देता है। इसके साथ ही परिजनो ने कहा कि हमारी मांग एक सप्ताह के अंदर पूरी नही होती है तो अगले सोमवार से डॉक्टर की क्लिनिक के सामने भूख हड़ताल करेंगे। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।

हरदा: डॉक्टर भरत काटकर का पुतला जलाएंगे , करेंगे चक्का जाम, दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ नेता का ऐलान , एसपी को लिखा पत्र !