ब्रेकिंग
Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, देश में शोक की लहर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय... हरदा :- मुरलीधर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि दान की। कलेक्टर को सौंपा दान पत्र हरदा: सूचना के अधिकार में गांव के उप सरपंच को नहीं दी जा रही जानकारी, ग्राम पंचायत पिपल्या में सरपंच...

हरदा: न्यायोत्सव-मैराथन दौड़ के साथ विधिक सेवा सप्ताह का हुआ समापन

हरदा: माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरदा द्वारा दिनांक 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य न्यायोत्सवः विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह श्रृंखला अंतर्गत आज विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय परिसर, हरदा से प्रातः 7ः30 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन शासन के अन्य विभाग-शिक्षा, पुलिस, यातायात, खेल, स्वास्थ्य, जिला अधिवक्ता संघ, के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया श्रीमती तृप्ति शर्मा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। दौड़ के प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाये जाने हेतु जैसानी फाउंडेशन द्वारा प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा की गई।

दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न वर्गों के विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर एवं सम्मिलित हुए समस्त अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदया के करकमलों द्वारा किया गया।

- Install Android App -

उक्त मैराथन दौड़ में श्री रोहित सिंह तृतीय जिला न्यायाधीश, श्री के.के. वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, श्री मोहित श्रीवास्तव, श्री प्रेमदीप शाह, श्री संजीव राहंगडाले, श्रीमती चेतना रूसिया, सुश्री काजल पटेल, सुश्री सृष्टि साहू, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय शाण्डिल्य, श्री सुदीप मिश्रा सचिव अधिवक्ता संघ, अन्य अधिवक्तागण, महात्मा गांधी विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, सनरेज स्कूल और कन्या शाला विद्यालय, हरदा डिग्री एवं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं, एनएसएस के छात्र-छात्राएं, पैरालीगल वाॅलेंटियस (अधिकार मित्र), लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स (न्याय रक्षक) सहित 300 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

श्रीमती तृप्ति शर्मा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदया द्वारा कार्यक्रम के उददेश्य को समझाते हुए व्यक्त किया कि सभी नागरिको के लिए उचित, निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फैलाने के उददेश्य से 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरूआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गो को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए की गयी थी।

मैराथन दौड़ के उपरांत विधिक जागरूकता प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया, जिसमें जिसमें सालसा/नालसा योजनाओं के पंपलेट्स, ब्रोशर्स, पुस्तकों को आमजन के पढ़ने हेतु रखा गया। न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता की ड्राईंग्स की सराहना की गई। विद्यालयों और महाविद्यालयों से उपस्थित हुए छात्र-छात्रों को पुस्तक का वितरण किया गया। सचिव श्री गोपेश गर्ग द्वारा कार्यक्रम मेें उपस्थित हुए समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया गया।

मैराथन दौड़ को सफल बनाने में व्यायाम प्रशिक्षक श्री रामनिवास जाट खेल विभाग जिला समन्वयक रानी खान, श्री इमरान खान फुटबाल प्रशिक्षक, खेल और शिक्षा विभाग से जुड़े श्रीमती मंजूलता खरे, श्रीमती रीता गिरी, श्री पुरूषोत्त्म राठौड़ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी द्वारा किया गया।