कलेक्टर श्री सिंह ने सराहनीय कार्य के लिए शिक्षकों को दिए प्रशस्ति पत्र! सिराली के शिक्षक संजय करोड़े गुर्जर को सम्मानित करते हुए।
हरदा: हरदा कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरुवार शाम को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में तीन शिक्षकों को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।इन शिक्षकों में श्री कोमल चंद्र अग्रवाल प्राथमिक विद्यालय बघवाड़ के प्राथमिक शिक्षक हैं। इसके अलावा श्री संजय करोड़े उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराली तथा श्री अर्जुन सिंह सावनेर उच्चतर माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी शामिल है।