देवास: नीलगाय के मांस का अवशेष परिवहन : बाइक 90 किलो ग्राम मास एवं कुल्हाड़ी जप्त ! तीन आरोपियों को लिया हिरासत में
अनिल उपाध्याय
खातेगांव देवास वन मंडल अधिकारी श्री प्रदीप मीश्रा एवं उपवन मंडल अधिकारी श्री एस.एल. यादव के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र सतवास के अंतर्गत श्री परसराम कर्मा वनरक्षक, कमलेश वर्मा कार्यवाहक वनपाल, छगनलाल नायक, भगवानसिंह नायक स्थाई कर्मी द्वारा गश्ती के दौरान बाईजगवाड़ा से नामनपुर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा खून से सने कट्टे वाहन मोटर साईकल से तेज गती से ले जाते हुए पाए जाने पर वाहन का पीछा करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा वाहन एवं वाहन पर टंगे दोनो कट्टे मौके पर फेक कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गये।
वन स्टाफ द्वारा मौके पर बजाज प्लेटिना मोटरसाईकल क्रमांक MP41NH5076 एवं अज्ञात लगभग 90 कि.ग्रा. मांस के दो कट्टे एवं कुल्हाड़ी को जप्त कर वन अपराध प्रकरण जारी कर कार्यवाही की गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी सतवास सुश्री विधी सिरोलिया के मार्ग दर्शन में जप्त की गई ।
मोटर सायकल के आधार पर ग्राम नामनपुर के कैलाश पिता मिश्रीलाल उम्र 42 वर्ष, महेश पिता रामेश्वर जाति उम्र 34 वर्ष, मुकेश पिता भीमसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ करने पर उक्त आरोपियों द्वारा वन्यप्राणी नीलगाय के अवशेषों जप्त किये गये एवं आरोपियों को न्यायालयीन कार्यवाही हेतु मानननीय न्यायालय कन्नौद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी कार्यवाही में सुभाष राव कोलते वनपाल, जयसिंह बघेल, कमलेश वर्मा, कैलाश पलाश्या कार्यवाहक वनपाल, छगनलाल नायक स्थाईकर्मी एवं अमित देवड़ा कम्प्युटर आॅपरेटर का विशेष सहयोग रहा।
———