ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत गांवों व शहरों में आयोजित हो रहे हैं शिविर भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय... हरदा :- मुरलीधर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि दान की। कलेक्टर को सौंपा दान पत्र हरदा: सूचना के अधिकार में गांव के उप सरपंच को नहीं दी जा रही जानकारी, ग्राम पंचायत पिपल्या में सरपंच... Aaj ka rashifl: आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे।

देवास: नीलगाय के मांस का अवशेष परिवहन : बाइक 90 किलो ग्राम मास एवं कुल्हाड़ी जप्त ! तीन आरोपियों को लिया हिरासत में

अनिल उपाध्याय 

 खातेगांव देवास वन मंडल अधिकारी श्री प्रदीप मीश्रा एवं उपवन मंडल अधिकारी श्री एस.एल. यादव के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र सतवास के अंतर्गत श्री परसराम कर्मा वनरक्षक, कमलेश वर्मा कार्यवाहक वनपाल, छगनलाल नायक, भगवानसिंह नायक स्थाई कर्मी द्वारा गश्ती के दौरान बाईजगवाड़ा से नामनपुर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा खून से सने कट्टे वाहन मोटर साईकल से तेज गती से ले जाते हुए पाए जाने पर वाहन का पीछा करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा वाहन एवं वाहन पर टंगे दोनो कट्टे मौके पर फेक कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौके से फरार हो गये।

वन स्टाफ द्वारा मौके पर बजाज प्लेटिना मोटरसाईकल क्रमांक MP41NH5076 एवं अज्ञात लगभग 90 कि.ग्रा. मांस के दो कट्टे एवं कुल्हाड़ी को जप्त कर वन अपराध प्रकरण जारी कर कार्यवाही की गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी सतवास सुश्री विधी सिरोलिया के मार्ग दर्शन में जप्त की गई ।

- Install Android App -

मोटर सायकल के आधार पर ग्राम नामनपुर के कैलाश पिता मिश्रीलाल उम्र 42 वर्ष, महेश पिता रामेश्वर जाति उम्र 34 वर्ष, मुकेश पिता भीमसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ करने पर उक्त आरोपियों द्वारा वन्यप्राणी नीलगाय के अवशेषों जप्त किये गये एवं आरोपियों को न्यायालयीन कार्यवाही हेतु मानननीय न्यायालय कन्नौद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी कार्यवाही में सुभाष राव कोलते वनपाल, जयसिंह बघेल, कमलेश वर्मा, कैलाश पलाश्या कार्यवाहक वनपाल, छगनलाल नायक स्थाईकर्मी एवं अमित देवड़ा कम्प्युटर आॅपरेटर का विशेष सहयोग रहा।

———