ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

सिराली: रहटी , देपालपुर, को हराकर सिराली पहुंचा सेमीफाइनल में! आज दिनांक को खेले गए मैचों में प्रथम मैच हरदा और सोडलपुर के मध्य खेला गया .!

हरदा सिराली।रहटी , देपालपुर, को हराकर सिराली पहुंचा सेमीफाइनल में! आज दिनांक को खेले गए मैचों में प्रथम मैच हरदा और सोडलपुर के मध्य खेला गया।

जिसमें पहले खेलते हुए हरदा ने 5 ओवर में 35 रन बनाए जवाब में रहटगांव ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया दिन का दूसरा मैच सिराली ओर रहटी के बीच खेला गया।

- Install Android App -

जिसमें पहले खेलते हुए सिराली ने गोविन्द ,जित्तू की शानदार बैटिंग से 6 ओवर में 72 रन बनाए जबाब में रहटी केवल 60 रन बना सकी दिन के तीसरे मैच में देपालपुर और रहटगांव के मध्य खेला गया ।

 

जिसमें पहले खेलते हुए रहटगांव ने 5 ओवर में 35 रन बनाए जवाब में देपालपुर ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया दिन के अंतिम मैच ओर क्वाटर फाइनल में सिराली ओर देपालपुर के मध्य खेला गया देपालपुर ने पहले खेलते हुए 5 ओवर 54 रन बनाए। जवाब में रोमांचक मुकाबले में 1 बाल पर 6 रन की जरूरत थी जिसे कमलेश मंडलोई ने मार दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया आज मुख्य अतिथि के रूप में राहुल जी शाह सरपंच , लक्ष्मीनारायण मंडलोई ,विवेक सोमानी ,छोटा अग्रवाल ,नारायण पटेल,शैतान सिंदा,सुमित अग्रवाल चिंटू , अजय इंगले उपस्थित रहे बाबा नित्यानंद बैरागी ने शानदार कमेन्ट्री से दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही कमेटी में बताया रविवार को सेमीफाइनल ओर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे ।