सिराली: रहटी , देपालपुर, को हराकर सिराली पहुंचा सेमीफाइनल में! आज दिनांक को खेले गए मैचों में प्रथम मैच हरदा और सोडलपुर के मध्य खेला गया .!
हरदा सिराली।रहटी , देपालपुर, को हराकर सिराली पहुंचा सेमीफाइनल में! आज दिनांक को खेले गए मैचों में प्रथम मैच हरदा और सोडलपुर के मध्य खेला गया।
जिसमें पहले खेलते हुए हरदा ने 5 ओवर में 35 रन बनाए जवाब में रहटगांव ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया दिन का दूसरा मैच सिराली ओर रहटी के बीच खेला गया।
जिसमें पहले खेलते हुए सिराली ने गोविन्द ,जित्तू की शानदार बैटिंग से 6 ओवर में 72 रन बनाए जबाब में रहटी केवल 60 रन बना सकी दिन के तीसरे मैच में देपालपुर और रहटगांव के मध्य खेला गया ।
जिसमें पहले खेलते हुए रहटगांव ने 5 ओवर में 35 रन बनाए जवाब में देपालपुर ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया दिन के अंतिम मैच ओर क्वाटर फाइनल में सिराली ओर देपालपुर के मध्य खेला गया देपालपुर ने पहले खेलते हुए 5 ओवर 54 रन बनाए। जवाब में रोमांचक मुकाबले में 1 बाल पर 6 रन की जरूरत थी जिसे कमलेश मंडलोई ने मार दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया आज मुख्य अतिथि के रूप में राहुल जी शाह सरपंच , लक्ष्मीनारायण मंडलोई ,विवेक सोमानी ,छोटा अग्रवाल ,नारायण पटेल,शैतान सिंदा,सुमित अग्रवाल चिंटू , अजय इंगले उपस्थित रहे बाबा नित्यानंद बैरागी ने शानदार कमेन्ट्री से दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही कमेटी में बताया रविवार को सेमीफाइनल ओर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे ।