अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच ने प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ( भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए – सूरज ब्रम्हे ! 11 सूत्रीय मांगे भी रखी देखे वीडियो
नई दिल्ली।आज देश के 80 करोड़ हिन्दू देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग सरकार से कर रहें हैं । अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच नरेन्द्र मोदी विचार मंच के द्वारा विगत कई महीनों से देश के हर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्षों के द्वारा भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को ज्ञापन देकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहें हैं। आज दिनांक 13 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे एवम राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्री 108 श्री महन्त निरंजन शर्मा के नेतृत्व में बैहर एस.डी.एम. को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी एवम् गृहमंत्री अमित शाह के नाम 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन पत्र में लिखा है की भारत हज़ारों वर्षों से सनातनियों का देश रहा है। किन्तु बीच – बीच में कुछ आतातियों के द्वारा भारत में जबरन कब्जा कर सनातन को कमजोर करने का काम किया जाता रहा है। जिससे अखण्ड भारत होने के बावजूद भी आज टुकड़ों में बट गया है। आने वाले समय में ऐसी कोई और स्तिथि निर्मित ना हो इस कारण अंतर्राष्ट्रीय सन्त बौद्धिक मंच नरेन्द्र मोदी विचार मंच के द्वारा किए जा रहे
11 सूत्रीय मांगों को गंभीरता से लेते हुवे पूर्ण करने का कष्ट करें। मांगें
– ( 1 ) भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए ।
( 2 ) गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए ।
( 3 ) – भारत में संचालित कत्लखाने को पूर्ण रुप से बन्द किया जाए। ( 3 ) भारत के मन्दिरों को टैक्स मुक्त किया जाए ।
( 4 ) – भारत में साधु – सन्तों को सुरक्षा मुहैया कराया जाए।
( 5 ) भारत के सभी आश्रमों में गुरुकुल को संचालित करने जमीन एवम् आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाए।
( 6 ) मन्दिरों के पुजारी एवम् आश्रमों के साधु – सन्तों को प्रतिमाह 25 हज़ार रुपिया मानदेय के रुप में दिए जाए ।
( 7 ) गौ माता को सुरक्षित रखने गौ शाला के लिए सभी आश्रमों को जमीन तथा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।
( 8 ) भारत के साधु – सन्तों को तीर्थ स्थलों में यात्रा करने ट्रैन एवम् बसों में फ्री यात्रा करने के लिए यात्रा पास जारी किए जाए।
( 9 ) भारत में सनातन बोर्ड का गठन किया जाए।
( 10 ) भारत में निवासरत सभी बच्चे में राष्ट्र प्रेम और बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए पहली से पांचवीं कक्षा तक रामचरित्र मानस पढ़ाया जाना अनिवार्य किया जाए।
( 11) भारत में गौ शाला संचालित करने सभी आश्रमों को 50 से 100 एकड़ जमीन उपलब्ध कराते हुवे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाए। ज्ञापन देने उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे , राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्री 108 श्री निरंजन शर्मा , प्रदेश महामंत्री दिलिप भगत , तहसील अध्यक्ष मेहतलाल कटरे , एवम अन्य पदाधिकरी उपस्थित रहे ।