ब्रेकिंग
हरदा: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, पति ने पत्थरो से मारपीट कर उतारा मौत के घाट, हत्या के आरोपी को ... मध्य प्रदेश में किसानों को सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन, देखे पूरी खबर MP News आयुष्मान योजना बनाम संजीवनी योजना: जानें AAP की नई योजना कैसे है अलग और खास Ladli Behna Yojana: जल्द पूरा होगा वादा, बहनों के खाते में आएंगे 3000 रुपए? जानिए पूरी खबर Ladli Behna Yojana 2024: कब शुरू होंगे नए पंजीयन? क्या 1250 रुपए की जगह मिलेंगे 3000 रुपए? जानिए सरक... अतिक्रमण मुक्त होगी मारवाड़ी अग्रवाल समाज न्यास की भूमि : पूर्व मंत्री कमल पटेल हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने सोयाबीन उपार्जन कार्य का लिया जायजा बमनगांव, बेड़ियाकला, बावड़िया व आमासेल में जनकल्याण शिविर सम्पन्न ! कलेक्टर श्री सिंह ने शिविरों का आक... पति से हुआ विवाद तो होटल में जाकर रुकी महिला,होटल मालिक ने बंधक बना कर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो ... Ladli Behna Yojana 20th Kist: लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त कब आएगी? कितने मिलेंगे पैसे

बमनगांव, बेड़ियाकला, बावड़िया व आमासेल में जनकल्याण शिविर सम्पन्न ! कलेक्टर श्री सिंह ने शिविरों का आकस्मिक निरीक्षण किया

हरदा/ मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत इन दिनों ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के ग्राम बमनगांव, बेड़ियाकला, बावड़िया व आमासेल में भी शिविर आयोजित हुए। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने इन शिविरों का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में जो भी आवेदन आएं, सभी को पंजी में दर्ज करें और सभी का परीक्षण कर पात्रता अनुसार आवेदकों को योजना का लाभ दिलाएं।

जो आवेदन अपात्रता के कारण निरस्त किये जाएं, उन आवेदकों को अपात्रता संबंधी सूचना लिखित में दी जाए। इस दौरान एसडीएम श्री अशोक डेहरिया, जनपद पंचायत खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण इवने तथा तहसीलदार खिरकिया श्री राजेंद्र पवार व तहसीलदार सिराली श्री आर.के. झरबड़े सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

- Install Android App -

ग्राम बमनगांव के पंचायत भवन में ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ के तहत आयोजित ‘जनकल्याण शिविर’ में ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि गांव का पुराना पंचायत भवन जीर्णशीर्ण हो चुका है, जिस पर उन्होने एसडीएम श्री डेहरिया को जीर्णशीर्ण भवन को गिराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीणों से गांव में पेयजल उपलब्धता व उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली। ग्राम बेड़ियाकला के जनकल्याण शिविर में कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व निरीक्षक की वेतन वृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्रामीणों से राजस्व महा अभियान के तहत सीमांकन व नामांतरण संबंधी कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी ली।

ग्राम बावड़िया में ग्रामीणों ने खेत की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने पटवारी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होने बावड़िया के पटवारी को मुख्यालय पर ही रहने के संबंध में सख्त हिदायत दी। उन्होने ग्रामीणों से चर्चा कर आयुष्मान कार्ड वितरण, पेंशन, नामांतरण के संबंध में जानकारी ली।

ग्राम आमासेल के जनकल्याण शिविर में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि जो भी समस्या हो, उसके संबंध में आवेदन आज ही जमा कराएं ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होने कहा कि सभी ग्रामीणों को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होने पंचायत सचिव को निर्देश दिये कि जिन ग्रामीणों को आधार अपडेट न होने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनके आधार अपडेट भी कराएं।