हरदा। हरदा की मिताली अग्रवाल को प्रतिष्ठित मिसेज इंडिया तेलंगाना (Mrs. India Telangana) 2025 प्रतियोगिता के अंडर 40 कैटेगरी में 3rd “रनर-अप”
के साथ “इंपेक्टफुल वुमन” अवार्ड से नवाजा गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन 2017 में मिसेज इंडिया रह चुकी श्रीमती ममता त्रिवेदी ने किया। विभिन्न आयु वर्गों के 32 फाइनलिस्टों में मिताली अग्रवाल ने अपनी गरिमा और आत्मविश्वास के साथ अलग पहचान बनाई।
यह भव्य ताजपोशी समारोह 12 जनवरी, 2025 को रात 11:30 बजे हैदराबाद के शम्शाबाद स्थित सिटाडेल कन्वेंशन और होटलों में संपन्न हुआ।
मिताली की जीवन यात्रा हरदा से आरंभ हुई। वे महेश अग्रवाल एवं डॉ. लता अग्रवाल की सुपुत्री हैं।उन्होंने हरदा सन फ्लॉवर से माध्यमिक एवं सेंटमेरी स्कूल से हायर सेकेंडरी की शिक्षा टॉप टेन में उत्तीर्ण की।उसके बाद उन्होंने भोपाल से एम टेक तथा हैदराबाद से एमबीए व इग्नू से एम.जे. की शिक्षा प्रथम श्रेणी में प्राप्त की।
वर्तमान में मिताली साइबर सुरक्षा ऑफ एक्सीलेंस (सीसीओई) में बिजनेस डेवलपमेंट,मार्केटिंग कम्युनिकेशन एवं कम्युनिटी इंगेजमेंट की प्रमुख हैं।
मिताली अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिवार के अटूट समर्थन को देती हैं और अपने मेंटर्स और दोस्तों का दिल से आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया और शुभकामनाएं दीं।