देवी धाम सलकनपुर में किया गया हरदा जिले के दोनों विधायक श्री दोगने और श्री शाह का फलों से किया तुलादान
हरदा :- विधानसभा चुनाव 2023 में हरदा जिले की दोनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को मिली जीत के उपलक्ष्य में ग्राम पोखरनी निवासी दिनेश गुर्जर द्वारा हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने व टिमरनी विधायक अभिजीत शाह का देवी धाम सलकनपुर में भव्य तुलादान किया गया। हरदा विधायक डॉ. दोगने व टिमरनी विधायक अभिजीत शाह द्वारा देवी धाम सलकनपुर में माता रानी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर दिनेश गुर्जर, राजेश पटेल गोयत, विक्रम सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह मौर्य, आनंद लाठी, महेश राठौर, मोहित बना, अरुण बना, विकास खेरवा, राजू अग्रवाल, सूरत सिंह ठाकुर, रामदास तोमर, तेजाराम बेड़ा, मुकेश कलवानिया, नारायण पटेल रामपुर, पूनम यादव, विनय मालवीय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।